Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री के जरिए दिया गया चेक बाउंस हो गया। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
पाकिस्तानी PM ने क्रिकेट टीम के साथ की घपलेबाजी! 25 लाख का चेक हुआ बाउंस; खुल गया बड़ा राज

Pakistan PM Check Bounce: पाकिस्तान से एक बड़ा घपला सामने आया है, जिसमें खुद देश के प्राइम मिनिस्टर का हाथ है। यह घोटाला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ हुआ, जिसकी खबर एशिया कप 2025 खत्म होने के बाद सामने आई है। दरअसल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का दिया हुआ 25 लाख रुपये का चेक बाउंस हो गया।
टीम के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने इस बारे में खुलासा किया। बता दें कि यूनुस खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2009 टी20 वर्ल्ड का खिताब जीता था, जिसके बाद उन्हें देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री (यूसुफ रजा गिलानी) की तरफ से 25 लाख रुपये का चेक दिया गया था, लेकिन खिलाड़ियों को कभी उसका पैसा नहीं मिल सका।
बाउंस हो गया चेक, कभी नहीं मिला पैसा (Pakistan)
अहमद अली बट के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सईद अजमल ने कहा, "जब हम 2009 में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर घर लौटे, तो हमें उतने पैसे नहीं मिले। क्योंकि, उसके बाद हमें श्रीलंका का दौरा करना था। फिर प्रधानमंत्री ने हमें बुलाया और हर खिलाड़ी को 25 लाख रुपये का चेक दिया। हम खुश थे क्योंकि उस वक्त वो काफी पैसा था। लेकिन, चेंक बाउंस हो गया।

सिर्फ आईसीसी से आने वाला पैसा मिला (Pakistan)
अजमल ने आगे बात करते हुए कहा, "मैं हैरान था कि सरकारी चेक भी बाउंस हो सकता है। हमें कहा गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ संभाल लेंगे, लेकिन उन्होंने यह करते हुए मना कर दिया कि यह सरकार का वादा था। अंत में, हमें सिर्फ आईसीसी से ही पैसा मिला।"
एशिया कप 2025 में भारत ने लगाई पाकिस्तान की लंका (Pakistan)

हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान की लंका लगा दी। खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। टूर्नामेंट में इससे पहले भी टीम इंडिया ने 2 बार पाकिस्तान को रौंदा था, एक बार लीग स्टेज में और एक बार सुपर-4 में।
Read more: ICC Rankings: टी20 रैंकिंग में बड़ा झोल? 4 बार जीरो पर आउट होने वाले सैम अयूब बने नंबर-1 वन खिलाड़ी
गेंदबाज या बल्लेबाज... अहमदाबाद में किसका होगा बोलबाला? जानें IND vs WI पहले टेस्ट की पिच का मिजाज