Pakistan World Cup: पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने बताया कि कैसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के जरिए दी गई चेक बाउंस हो गई थी।
पाकिस्तान का 'कंगाल' प्रधानमंत्री, वर्ल्ड कप जीतने के बाद खिलाड़ियों को दिया लाखों का चेक, फिर जो हुआ...
Pakistan World Cup: टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडीशन 2007 में खेला गया था, जिमसें एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराते हुए जीत दर्ज की थी। इसके बाद अगले यानी 2009 के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के बाद पाकिस्तान टीम के साथ उन्हीं के देश के प्रधानमंत्री ने बड़ा धोखा कर दिया था, जिसके बारे में टीम के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने खुलासा किया।
अजमल ने बताया कि कैसे पाकिस्तान प्रधानमंत्री के जरिए दिया गया चेक काम नहीं किया यानी बैंक में बाउंस हो गया। बात सिर्फ चेक बाउंस होने तक ही सीमित नहीं रही बल्कि टीम के खिलाड़ियों को वो पैसा दोबारा कभी मिल ही नहीं सका।
25-25 लाख का मिला था चेक (Pakistan)
एक यूट्यूब चैनल पर मेहमान बनकर पहुंचे सईज अजमल ने बताया, "2009 का टी20 वर्ल्ड कप जीतकर हम वापस लौटे थे। उस वक्त हमें ज्यादा पैसा नहीं मिला था। इसके बाद हमें श्रीलंका का दौरा करना था। उससे पहले पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने हमें बुलाया और सभी खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपये का चेक दिया।"

बाउंस हुई चेक (Pakistan)
अजमल ने आगे कहा, "हम खुश थे। उस वक्त 25 लाख रुपये की रकम काफी ज्यादा हुआ करती थी। मगर चेक बाउंस हो गई।"
🚨 Saeed Ajmal takes on PCB and Pakistan Govt 🚨
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 30, 2025
"When we returned home after winning the T20 World Cup in 2009. Then the Prime Minister invited us and gave a cheque of PKR 25 lakh to each player. However, the cheque bounced. In the end, the only money we got was from the ICC." pic.twitter.com/J2tjf0XT40
नहीं मिल सका पैसा (Pakistan)
फिर अजमल बताते हैं कि चेक बाउंस होने के बाद खिलाड़ियों कोई भी पैसा नहीं मिला था। इस मामले में खिलाड़ियों से कहा गया कि पाकिस्तान बोर्ड के चेयरमैन के पास जाओ, लेकिन चेयरमैन ने साफ इनकार कर दिया और अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मामले को प्रधानमंत्री ही देखेंगे। आगे अजमल ने बताया कि टीम को सिर्फ वही पैसा मिला था, जो आईसीसी ने दिया था।
सईज अजमल का करियर
बात करें सईद अजमल के करियर की, तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 113 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट में उन्होंने 178 विकेट लिए। इसके अलावा वनडे में 184 और टी20 इंटरनेशनल में 85 विकेट चटकाए।
Read more: IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 5-0 से किया क्लीन स्वीप, साल के आखिरी मुकाबले में दर्ज की दिलचस्प जीत
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, 152 विकेट लेकर बनीं दुनिया की नंबर-1 महिला T20I विकेट-टेकर