IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाज ने लिया संन्यास, ले चुके हैं 460 विकेट

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मैच से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वकास मकसूद (Waqas Maqsood) ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

iconPublished: 11 Sep 2025, 10:18 PM
iconUpdated: 11 Sep 2025, 10:28 PM

Waqas Maqsood Announces Retirement: एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है। ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला है। जो दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है।

पाकिस्तान टीम को ये झटका टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वकास मकसूद (Waqas Maqsood) के रूप में लगा है। जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे पहले महज 31 साल की उम्र में तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने भी अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। लगातार दो खिलाड़ियों के क्रिकेट छोड़ने से पाकिस्तान क्रिकेट फैंस निराश हैं।

वकास मकसूद का सफर

वकास मकसूद (Waqas Maqsood) को इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान टीम के लिए सिर्फ़ एक बार खेलने का मौका मिला। ये मैच 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया एक टी20 मैच था। उस मैच में मकसूद ने दो विकेट भी लिए थे, लेकिन इसके बाद उन्हें दोबारा नेशनल टीम में जगह नहीं मिल पाई। वो पिछले सात सालों से टीम से बाहर थे और अब उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है।

Pakistan Pacer Waqas Maqsood Announces Retirement From International Cricket Aged 37

घरेलू क्रिकेट के चमकते सितारे

भले ही वकास मकसूद (Waqas Maqsood) का इंटरनेशनल करियर छोटा रहा हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह बड़े नामों में गिने जाते रहे। उन्होंने लंबे समय तक फैसलाबाद की टीम के लिए क्रिकेट खेला। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स का हिस्सा रहते हुए उन्होंने दमदार गेंदबाजी की। इसके अलावा लंका प्रीमियर लीग में गॉल ग्लैडिएटर्स की ओर से भी खेलते हुए मकसूद ने अपनी काबिलियत दिखाई।

Waqas Maqsood ने झटके 458 विकेट

घरेलू और लीग क्रिकेट में वकास मकसूद का सफर बेहद शानदार रहा। उन्होंने अपने करियर में 81 फर्स्ट क्लास मैचों में 294 विकेट लिए। वहीं, लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 56 मैचों में 87 और टी20 में 77 विकेट लिए। कुल मिलाकर, उन्होंने 458 विकेट अपने नाम किए। पीएसएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्होंने 20 मैचों में 27 विकेट लिए। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 35 रन देकर 4 विकेट रहा। उनका आखिरी विकेट एबटाबाद के खिलाफ आया, जब उन्होंने 24 रन पर एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।

Read More Here:

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News