कोहली फैन ने बाबर आजम पर करवाया काला जादू? सामने आया खराब फॉर्म का कारण; VIDEO वायरल

Babar Azam: पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आज़म पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी मौलाना दावा कर रहे हैं कि बाबर पर काला जादू करवाया गया है।

iconPublished: 16 Aug 2025, 09:21 PM
iconUpdated: 16 Aug 2025, 11:34 PM

Black Magic on Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है। इस सीरीज में बाबर आजम के फॉर्म पर भी कई सवाल खड़े हुए हैं क्योंकि उन्होंने पिछले 72 इंटरनेशनल पारियों से शतक नहीं लगाया है।

वहीं, अगले महीने एशिया कप और उसके कुछ महीनों बाद आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 खेला जाना है। इसके बावजूद बाबर आजम (Babar Azam) का टी20 फॉर्मेट की स्क्वाड में नाम शामिल होता नजर नहीं आ रहा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी फैंस दावा कर रहे हैं कि बाबर आजम पर भारतीय फैंस ने काला जादू करवा दिया है।

Babar Azam पर किया गया काला जादू?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बाबर आजम (Babar Azam) के ऊपर कई तरह के जादू किए गए हैं, जिसकी वजह से वह रन नहीं बना पा रहे और इतने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इसमें काला जादू भी शामिल है।

Babar Azam walks back after being stumped, West Indies vs Pakistan, 1st ODI, Tarouba, August 9, 2025

वीडियो में मौलाना कहते नजर आ रहे हैं, “बाबर आजम को बुरी नजर लगी है और उनपर जादू किया गया है। यह जादू सिर्फ एक तरह का नहीं बल्कि कई तरह का है।” इसके बाद शो के होस्ट ने भी कहा कि बाबर आजम पर काला जादू किया गया है। इसी बीच एक फैन ने ताना मारते हुए कमेंट किया कि “पक्का ये जादू विराट कोहली के फैन ने करवाया होगा।”

View this post on Instagram

A post shared by Umar Pct (@pctumar)

टी20 टीम से बाहर हैं बाबर आजम

बाबर आजम (Babar Azam) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल टी20 मुकाबला दिसंबर 2024 में खेला था। इसके बाद से पाकिस्तान अब तक 4 टी20 सीरीज खेल चुकी है, लेकिन बाबर आज़म को मौका नहीं मिला। इसी वजह से एशिया कप 2025 में भी उनके टीम से बाहर रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

Read more: ग्लेन मैक्सवेल के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, तीसरे टी20 के साथ कंगारू टीम ने जीती सीरीज; ब्रेविस की पारी बेकार

ऋषभ पंत की चोट से सीखा सबक, एशिया कप से पहले BCCI ने बनाया नियम; चोटिल खिलाड़ियों को राहत

Follow Us Google News