Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद शुरू हुआ 'नो हैंडशेक' (No Handshake) विवाद अब एक प्रशासनिक जंग में बदल गया है।
हाथ नहीं मिलाया तो पहुंच गए शिकायत करने! 'नो हैंडशेक विवाद' पर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खटखटाया ACC का दरवाजा

Pakistan Lodges Protest With ACC: एशिया कप 2025 में हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। मैच तो टीम इंडिया ने शानदार अंदाज़ में 7 विकेट से अपने नाम किया, लेकिन खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने का मुद्दा तूल पकड़ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 'नो हैंडशेक' (No Handshake) मामले को गंभीर बताते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) तक शिकायत पहुंचा दी है।
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 का छठा मैच 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। टीम इंडिया यह मैच 25 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीतने में सफल रही।
क्या है No Handshake विवाद?
नो हैंडशेक (No Handshake) विवाद की शुरुआत टॉस पर हुई, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच खत्म होने पर भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने आए तो दरवाजे बंद पाए, जिससे दोस्ताना व्यवहार में दूरी साफ दिखी।
No handshake by Indian team.
— Aman (@dharma_watch) September 14, 2025
Pakistan waited for handshake but India went to the dressing room and closed the doors.
What a humiliation by Indian team 🤣
Belt treatment for Porkis#INDvPAK #IndianCricket #INDvsPAK #indvspak2025 #AsiaCupT20 #AsiaCup #ShubmanGill #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/zXMXZEmiuP
नो हैंडशेक विवाद पर पाकिस्तान का विरोध
पाकिस्तान टीम के मैनेजर नावेद चीमा ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में भारत के खिलाफ आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई है। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने एक बयान में कहा, "भारतीय खिलाड़ियों का हाथ न मिलाना (No Handshake) खेल भावना के विरुद्ध और अस्वीकार्य है। विरोध स्वरूप, हमने अपने कप्तान सलमान अली आगा को पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं भेजा।"

भारत का पक्ष
वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कहा कि यह फैसला भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह, "यह सही समय था जब हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हो सकते थे। हम यह जीत अपनी सेना और उन सभी जवानों को समर्पित करते हैं जिन्होंने अपनी बहादुरी से देश को गर्व महसूस कराया। हमारी कोशिश रहेगी कि हम मैदान पर अपने प्रदर्शन से उन्हें और खुशियां दे सकें।"
Read More Here: