अपने ही जाल में फंसा पाकिस्तान! Andy Pycroft का माफी वाला ‘म्यूट वीडियो’ लीक कर सोशल मीडिया पर हुआ ट्रोल

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच "नो-हैंडशेक विवाद" अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए बड़ी शर्मिंदगी बन गया है। अपनी बात सही साबित करने के चक्कर में पीसीबी ने एक म्यूट वीडियो लीक कर दिया, जिसमें मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को माफी मांगते हुए दिखाया गया है।

iconPublished: 18 Sep 2025, 10:14 AM
iconUpdated: 18 Sep 2025, 10:22 AM

Pakistan Leaks Mute Video Claiming Andy Pycroft: भारत और पाकिस्तान के बीच "नो-हैंडशेक विवाद" लगातार जारी है। अब इस विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी ने हाल ही में एक म्यूटेड वीडियो लीक किया, जिसमें ये दिखाने की कोशिश की गई कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) ने पाकिस्तानी टीम से माफी मांगी है। हालांकि, ये चाल उल्टी पड़ गई और बोर्ड खुद मजाक का पात्र बन गया।

Andy Pycroft के म्यूट वीडियो में क्या है?

इस वीडियो में पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा, हेड कोच माइक हेसन और पीसीबी का एक अधिकारी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आवाज बिल्कुल नहीं है। इसके बावजूद पीसीबी ने इसे इस तरह पेश किया मानो रेफरी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की घटना पर खेद जताया और माफी मांगी हो।

सोशल मीडिया पर बवाल

पीसीबी द्वारा म्यूट वीडियो लीक करने के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब खिल्ली उड़ाई गई। भारतीय फैंस ने सवाल उठाया कि जब वीडियो में कोई आवाज ही नहीं है तो पीसीबी ये दावा कैसे कर सकता है कि पाइक्रॉफ्ट ने माफी मांगी? सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर मीम्स की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने तंज कसते हुए लिखा कि पीसीबी को “साइलेंट फिल्म” बनाने का शौक है।

विवाद की शुरुआत कहां से हुई?

नो-हैंडशेक विवाद की शुरुआत 14 सितंबर 2025 को दुबई में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच से हुई। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, लेकिन मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने परंपरा तोड़ते हुए पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया और सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। भारतीय खिलाड़ी का दरवाजा बंद करने वाला वीडियो भी वायरल हुआ।

इसके जवाब में पाक कप्तान सलमान अली आगा ने प्रेजेंटेशन में हिस्सा नहीं लिया। इसके बाद पीसीबी ने भारत पर खेल भावना भंग करने का आरोप लगाते हुए रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को हटाने की मांग की और बहिष्कार की धमकी दी।

Read More Here:

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News