Asia Cup 2025: एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। लेकिन इस मैच से पहले माइक हेसन (Mike Hesson) ने अपने खिलाड़ियों को एक साफ संदेश दिया है।
भारत के खिलाफ फाइनल के प्रेशर में घबराया पाकिस्तान! अपने खिलाड़ियों को कोच की दो टूक, बोले- 'पूरी ताकत झोंक...'

Mike Hesson Plan for IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। पहली बार इस टूर्नामेंट के शिखर मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
25 सितंबर को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 24 सितंबर को भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। अब, भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले, पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने फाइनल को लेकर एक अहम बयान दिया है।
Mike Hesson का खिलाड़ियों को संदेश
माइक हेसन ने फाइनल से पहले अपने खिलाड़ियों को साफ संदेश दिया है कि भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो पूरा जोर लगाना होगा। बांग्लादेश से जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेसन ने कहा, “हमें भारत पर लंबे समय तक दबाव बनाना होगा। पिछली बार हमने मैच पर पकड़ बनाई थी, लेकिन अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी ने हमें पीछे कर दिया। हमारी टीम इस फाइनल की पूरी हकदार है और हम ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।”

माइक हेसन का मानना है कि उनकी टीम ने सुपर-4 में भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सिर्फ खेल पर ध्यान देना चाहिए और दबाव की परिस्थितियों में संतुलित रहना होगा।
टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा भारी
भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तान को दोनों बार मात दी है। ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, जबकि सुपर-4 मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की। आंकड़े भी पाकिस्तान के लिए चुनौतीपूर्ण हैं। 2022 से अब तक भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 7 मैच जीते हैं, जिनमें 3 वनडे और 4 टी20 शामिल हैं।
कब और कहां होगा फाइनल?
एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ने जा रहे हैं। ये मुकाबला 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 बजे होगा, जबकि पहली गेंद रात 8 बजे फेंकी जाएगी।
Read More Here: