T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने से पहले ही क्रिकेट के मैदान पर डिप्लोमैटिक जंग छिड़ गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह भारत के खिलाफ मैच और पूरे टूर्नामेंट से हट सकता है।
बांग्लादेश के साथ खड़ा हुआ PCB, पाकिस्तान ICC को दे रहा IND vs PAK मुकाबले से हटने की दी धमकी!
PCB Stands with Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से पहले क्रिकेट जगत में नया विवाद सामने आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने को टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान तो कर दिया, लेकिन इसके साथ ही भारत के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले और पूरे टूर्नामेंट में देश की भागीदारी को लेकर असमंजस और बढ़ गया है।
माना जा रहा है कि इसके पीछे की वजह टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश के बाहर होने पर पाकिस्तान की नाराजगी है। ध्यान देने वाली बात ये है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई-वोल्टेज मुकाबला होना है।
बांग्लादेश के समर्थन में उतरा पाकिस्तान?
हाल ही में, बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत आने से मना कर दिया था। इसके बाद, आईसीसी ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें टूर्नामेंट से हटा दिया और स्कॉटलैंड को जगह दे दी। पाकिस्तान के जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार आईसीसी के इस फैसले को बांग्लादेश के साथ "सौतेला व्यवहार" मानती है। पाकिस्तान का मानना है कि ICC दोहरे मापदंड अपना रहा है।
🚨NO PAKISTAN INDIA GAME IN T20 WORLD CUP
— junaiz (@dhillow_) January 26, 2026
- Pakistan may boycott its match against India in Colombo in protest over Bangladesh’s exclusion from the ICC World Cup. ( Qadir Khawaja) pic.twitter.com/ieoO295QRf
पाकिस्तान सरकार का बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है, "यह केवल क्रिकेट नहीं, बल्कि सिद्धांतों की लड़ाई है। जब भारत की सुरक्षा चिंताओं के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच पाकिस्तान से बाहर यूएई में हो सकते हैं, तो बांग्लादेश की मांगों को क्यों ठुकराया गया? आईसीसी की यह नीति पक्षपाती है।"
विरोध के लिए PCB के पास क्या है प्लान-बी?
यदि पाकिस्तान सरकार टीम को खेलने की अनुमति दे भी देती है, तो पीसीबी ने बांग्लादेश के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए तीन कड़े विकल्प तैयार किए हैं। पहला पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। दूसरा15 फरवरी को कोलंबो में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच का पूरी तरह से बहिष्कार करना। तीसरा पाकिस्तान अपनी हर जीत को बांग्लादेशी क्रिकेट समर्थकों के नाम समर्पित करेगा।
Read More Here:
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन