अपने ही जाल में फंसा पाकिस्तान... अगर T20 वर्ल्ड कप खेलने से किया इंकार, बांग्लादेश की होगी टूर्नामेंट में एंट्री! समझिए पूरा गणित

T20 World Cup 2026 से पहले पाकिस्तान अपने ही जाल में फंसता नजर आ रहा है। अगर पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप खेलने को मना करता है तो इस मेगा टूर्नामेंट में बांग्लादेश की एंट्री हो सकती है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 27 Jan 2026, 07:23 PM
iconUpdated: 27 Jan 2026, 07:49 PM

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को शुरू होने में अब 11 दिन बाकी है, लेकिन विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बांग्लादेश के बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान भी नाटक करने में लगा है।

PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार को कहा कि अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में टीम की भागीदारी पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद टाल दिया गया है। अब पाकिस्तान अपने ही जाल में फंसता नजर आ रहा है। अगर पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप खेलने को मना करता है तो इस मेगा टूर्नामेंट में बांग्लादेश की एंट्री हो सकती है।

अपने ही जाल में फंसा पाकिस्तान

पाकिस्तान को ये ड्रामा महंगा पड़ सकता है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने से इनकार नहीं कर सकता, क्योंकि उन्हें मालूम है कि अगर ऐसा हुआ तो आईसीसी दोबारा बांग्लादेश को टूर्नामेंट में खेलने के लिए मना सकता है।

Mohsin Naqvi meets Prime Minister Shehbaz Sharif ahead T20 World Cup 2026
Mohsin Naqvi meets Shehbaz Sharif

बांग्लादेश की T20 World Cup में हो सकती है एंट्री

मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप को मुद्दा बनाया और भारत में सुरक्षा की चिंताओं को व्यक्त करते हुए बीसीसीआई और आईसीसी से दुश्मनी मोल ली। हालांकि, अब थोड़ी सी संभावना है कि आईसीसी बांग्लादेश को वापस बुला सकती है, क्योंकि 7 फरवरी को होने वाले पहले मैच में अब दस दिन से थोड़ा अधिक समय बचा है।

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की एंट्री होगी या नहीं, ये पाकिस्तान पर निर्भर करता है। दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान खुद बांग्लादेश के समर्थन में ये ड्रामा कर रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बांग्लादेश के साथ एकजुटता दिखाते हुए विश्व कप का बहिष्कार करने पर विचार कर रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि वे यह निर्णय लेते हैं, तो आईसीसी बांग्लादेश को रिप्लेसमेंट के रूप में पहला मौका देगी।

T20 World Cup में आया नया ट्विस्ट

रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है, "अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है, तो बांग्लादेश को ग्रुप ए में उनकी जगह लेने और बीसीबी के मूल अनुरोध के अनुसार श्रीलंका में अपने सभी मैच खेलने का अवसर दिया जाएगा। इस व्यवस्था से रसद संबंधी सीमित चुनौतियां ही उत्पन्न होंगी।''

अब क्या करेगा पाकिस्तान?

बता दें कि पाकिस्तान ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। ऐसे में संभावना है कि वो टूर्नामेंट से बहिष्कार करने की बड़ी गलती नहीं करेगा। सोमवार को नकवी ने कहा कि वे शुक्रवार या अगले सोमवार तक फैसला कर लेंगे, जिससे ग्रुप ए में उनकी जगह किसी और टीम को लेने के लिए शायद ही कोई समय बचेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा कदम पीसीबी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईसीसी के बीच हुए समझौते का उल्लंघन होगा।

Read More: न्यूजीलैंड को धूल चटाने के बाद मस्ती के मूड में दिखी टीम इंडिया, T20 World Cup से पहले सूर्या एंड कंपनी देखने पहुंची Border 2

नो एंट्री... T20 World Cup 2026 से पहले बांग्लादेशी मीडिया को ICC ने दिया करारा जवाब, कहा- 'आपके लिए भारत सुरक्षित नहीं!'

T20 World Cup 2026 के लिए स्कॉटलैंड ने किया टीम का ऐलान, बांग्लादेश की जगह मिली है एंट्री