Saim Ayub 4th Duck: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सैम अयूब एशिया कप में चौथी बार डक पर यानी बगैर खाता खोले आउट हुए। अयूब का यह प्रदर्शन उनके करियर के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
Saim Ayub: शुरू होते ही 'जनरेशनल टैलेंट' सैम अयूब का करियर खत्म? एशिआ कप में चौथे 'डक' के साथ हुई थू-थू

Saim Ayub 4th Duck In Asia Cup 2025: पाकिस्तान के युवा ओपनिंग बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) को 'जनरेशनल टैलेंट' कहा जाता है। लेकिन सैम एशिया कप 2025 के 6 मुकाबलों में 4 बार डक पर यानी बिना खोले जीरो रन पर आउट हो चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे सुपर-4 के मैच में भी सैम अयूब बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
खराब प्रदर्शन खत्म कर सकता है करियर (Saim Ayub)
सैम अयूब का एशिया कप में लगातार खराब प्रदर्शन उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म कर सकता है। बता दें कि सैम की उम्र सिर्फ 23 साल है। हालांकि वह पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं।
4th Duck for Generational Talent Saim Ayub
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) September 25, 2025
बनाई थी डक की हैट्रिक (Saim Ayub)
पाकिस्तानी ओपनर ने एशिया कप के शुरुआती 3 मैचों में लगातार तीन डक का रिकॉर्ड बनाया था। लीग स्टेज में ओमान के खिलाफ, भारत के खिलाफ और यूएई के खिलाफ वह बिना खाता खोले आउट हुए थे।
फिर सुपर-4 में भारत के खिलाफ उन्होंने 21 रन स्कोर किए थे। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ पाक ओपनर सिर्फ 02 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। अब बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे अपने सुपर-4 के आखिरी मैच में सैम अयूब एक बार फिर डक पर आउट हो गए।

6 मैचों में बनाए सिर्फ 23 रन
6 मैचों में बैटिंग कर चुके सैम अयूब चार तो बिना खाता खोले ही आउट हुए। वहीं बाकी दो मैचों में उन्होंने 21 और 02 रन बनाए। लिहाजा उन्होंने अब तक टूर्नामेंट सिर्फ 23 रन स्कोर किए हैं।
फाइनल के लिए लिहाज से मुकाबला अहम
गौरतलब है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी। टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है। लिहाजा, पाकिस्तान-बांग्लादेश में जीत दर्ज करने वाली टीम की खिताबी मुकाबले में भारत से भिड़ंत होगी।
Read more: एशिया कप फाइनल नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव? PCB ने चली बड़ी चाल! जानें पूरा माजरा