एशिया कप 2025 से पहले भारतीय स्क्वाड का आकलन करते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, जो अक्सर कड़े बयान देते रहे हैं, ने इस बार भारतीय स्क्वाड की तारीफ की है।
भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी के बदले सुर, एशिया कप 2025 से पहले जमकर की टीम इंडिया की तारीफ

Table of Contents
Shahid Afridi on Team India Squad: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड घोषित होते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को जगह ना मिलने पर कई दिग्गजों ने चयनकर्ताओं से सवाल किए। हालांकि अय्यर-जायसवाल की गैरमौजूदगी के बावजूद टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन बेहद मजबूत नजर आ रहा है।
बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक और ऑलराउंडर्स तक टीम हर विभाग में संतुलित दिखाई दे रही है। इसी को लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी भारतीय स्क्वाड की तारीफ करते नजर आए।
Shahid Afridi ने भारतीय टीम को लेकर दिया बयान
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने खासतौर पर भारतीय ऑलराउंडर्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,"मैं सच कहूं तो भारत के पास 3 बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। आजकल टीमों में ऐसा बहुत कम दिखता है, जहां तीन शानदार ऑलराउंडर मौजूद हों।"
अफरीदी ने यहां हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे का नाम लिया। उनके मुताबिक ऐसे खिलाड़ियों के कारण कप्तान के लिए टीम कॉम्बिनेशन बनाना और फैसले लेना आसान हो जाता है। अफरीदी ने आगे कहा कि जब टीम में ऑलराउंडर होते हैं तो मैच पर उनका असर बेहद बड़ा होता है, क्योंकि वे हर विभाग में योगदान देते हैं।
"ऑलराउंडर असली पैकेज होते हैं" अफरीदी
अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीय स्क्वाड की ताकत बताते हुए कहा,"ऑलराउंडर खिलाड़ी कभी यह नहीं दिखने देते कि टीम दबाव में है। वे असली पैकेज होते हैं, क्योंकि अक्सर वही मैच विनर बनकर सामने आते हैं।"
भारत का स्क्वाड कितना संतुलित?
अगर भारतीय स्क्वाड पर नजर डालें तो इसमें 7 बल्लेबाज शामिल हैं, जिनमें अभिषेक शर्मा जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा हैं। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जिम्मेदारी निभाएंगे।
सबसे खास बात यह है कि भारत के पास हार्दिक, अक्षर और दुबे जैसे तीन दमदार ऑलराउंडर्स मौजूद हैं, जो टीम को हर परिस्थिति में मजबूती देते हैं। यही कारण है कि शाहिद अफरीदी भी इस भारतीय स्क्वाड की ताकत को मानने पर मजबूर हो गए।