सरफराज कभी धोखा नहीं देता! पाकिस्तान U19 टीम के जीतते ही Sarfaraz Ahmed के लिए उठी आवाज, मोहसिन नकवी की ये मांग

Sarfaraz Ahmed: सरफराज अहमद की कोचिंग वाली पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप 2025 का खिताब जीता। इसके बाद सरफराज को पाकिस्तान की सीनियर टीम का मेंटर बनाने का मांग तेज हो गई।

iconPublished: 22 Dec 2025, 01:45 PM
iconUpdated: 22 Dec 2025, 02:47 PM

Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तान ने बीते रविवार (21 दिसंबर) टीम इंडिया को हराकर अंडर-19 एशिया कप 2025 का खिताब जीता। पाकिस्तान की इस जीत में सरफराज खान का बड़ा हाथ रहा। सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने भारत को हराकर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। इस बार सरफराज ने पाकिस्तान के लिए बतौर हेड कोच कमाल किया।

सरफराज पाकिस्तान अंडर-19 टीम के लिए हेड कोच की भूमिका अदा कर रहे थे। उनकी कोचिंग में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद एक पाकिस्तानी फैन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी से कह रहा है कि 'सरफराज कभी धोखा नहीं देता।'

सरफराज खान के लिए उठी मांग (Sarfaraz Ahmed)

वायरल वीडियो में फैन ने मोहसिन नकवी से कहा, "एक रिक्वेस्ट है सर। सरफराज कभी धोखा नहीं देगा। उन्होंने 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी जितवाई थी। हमने आज एक और खिताब जीता है। प्लीज उन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए मेंटर बना दीजिए।"

क्या रहा मोहसिन नकवी का रिएक्शन (Sarfaraz Ahmed)

फैन की बात पर मोहसिन नकवी ने थम्ब्स अप किया। शायद नकवी ने कहा चाहा कि सरफराज का मेंटर बनना फिक्स है। हालांकि अभी इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Sarfaraz Ahmed

पाकिस्तान सीनियर टीम का हाल खराब (Sarfaraz Ahmed)

जहां एक तरफ पाकिस्तान की जूनियर टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं सीनियर टीम काफी खराब प्रदर्शन करती दिख रही है। पिछले यानी 2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और एशिया कप 2025 में भी पाकिस्तान ने खराब प्रदर्शन किया।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए कब होगा टीम का एलान

गौरतलब है कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान का एलान आज यानी 22 दिसंबर, सोमवार को हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आधिकारिक तौर पर टीम का चुनाव कब होता है।

Read more: Travis Head ने उड़ाया इंग्लैंड दिग्गज का मजाक! सोशल मीडिया पर पैट कमिंस संग फोटो शेयर कर दिया करार जवाब

T20 World Cup 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव देंगे कुर्बानी! कप्तान के इस बड़े बयान ने मचाई खलबली

Year Ender: किस खिलाड़ी ने साल 2025 में बनाए सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर भारतीय क्रिकेटर का नाम; कौन है ये?