Handshake Controversy: हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने चुप्पी तोड़ी और ऐसा भड़काऊ बयान दिया जिसे सुनकर हर भारतीय को गुस्सा आना तय है।
'जंग ही कर लेते...' हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया ऐसा भड़काऊ, सुनकर हर भारतीय हुआ आगबबूला

Handshake Controversy: इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले में पाक टीम की हार से ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि टीम इंडिया और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली आगा एंड कंपनी से हाथ (Handshake Controversy) नहीं मिलाया।
हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने चुप्पी तोड़ी और ऐसा भड़काऊ बयान दिया जिसे सुनकर हर भारतीय को गुस्सा आना तय है। क्या बोले राशिद लतीफ आइए जानते हैं-
Handshake Controversy पर क्या बोले राशिद लतीफ?
पाकिस्तान के तमाम पूर्व क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड के फैसले से बौखलाए हुए हैं। पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने तो तिलमिलाहट में यहां तक कह दिया कि "अगर मामला पहलगाम का है, तो जंग लड़ो। क्रिकेट को बीच में मत लाओ। मैदान पर खिलाड़ियों का व्यवहार पूरी दुनिया देखती है और इस तरह की घटनाएं गलत संदेश देती हैं।"
Rashid Latif strongly criticized India's refusal to shake hands with Pakistan, arguing that if protesting the Pahalgam attack, a war is more appropriate than politicizing cricket. #INDvPAK #CricketDiplomacy #INDvPAK #CricketDiplomacy pic.twitter.com/21BE9BP72o
— MAHI-7 (@MAHI83926) September 15, 2025
टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
देश में पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश, बॉयकॉट ट्रेंड और यहां तक खिलाड़ियों के लिए तमाम अपशब्दों के इस्तेमाल के बीच भारतीय टीम ने शानदार काम किया। कप्तान हो या खिलाड़ी, खेलना या न खेलना तो उनके नियंत्रण में नहीं था। खेलने का फैसला तो बीसीसीआई का था और सरकार से हरी झंडी थी।
2⃣ wins on the bounce for #TeamIndia! 🙌
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
A dominating show with bat & ball from Surya Kumar Yadav & Co. to bag 2 more points! 👏 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/W2OEWMTVaY#AsiaCup2025 pic.twitter.com/hM7iin7AAq
इसी मामले पर इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि हैंडशेक (Handshake Controversy) जैसी परंपरा से खेल की भावना को बढ़ाती है। अगर इसे भी विवाद का हिस्सा बना दिया गया तो क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचेगा। बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, जीत-हार से ज्यादा चर्चा नो हैंडशेक विवाद (Handshake Controversy) ने बटोर ली।
Read More: MCA ने बनाया ‘कैप्टन वॉल’, महिला क्रिकेटरों के योगदान को दिया सम्मान; मुंबई पहुँची वर्ल्ड कप ट्रॉफी
Asia Cup 2025: सुपर-4 से कट सकता है पाकिस्तान का पत्ता!