'जंग ही कर लेते...' हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया ऐसा भड़काऊ, सुनकर हर भारतीय हुआ आगबबूला

Handshake Controversy: हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने चुप्पी तोड़ी और ऐसा भड़काऊ बयान दिया जिसे सुनकर हर भारतीय को गुस्सा आना तय है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 15 Sep 2025, 11:15 PM
iconUpdated: 15 Sep 2025, 11:34 PM

Handshake Controversy: इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले में पाक टीम की हार से ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि टीम इंडिया और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली आगा एंड कंपनी से हाथ (Handshake Controversy) नहीं मिलाया।

हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने चुप्पी तोड़ी और ऐसा भड़काऊ बयान दिया जिसे सुनकर हर भारतीय को गुस्सा आना तय है। क्या बोले राशिद लतीफ आइए जानते हैं-

Handshake Controversy पर क्या बोले राशिद लतीफ?

पाकिस्तान के तमाम पूर्व क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड के फैसले से बौखलाए हुए हैं। पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने तो तिलमिलाहट में यहां तक कह दिया कि "अगर मामला पहलगाम का है, तो जंग लड़ो। क्रिकेट को बीच में मत लाओ। मैदान पर खिलाड़ियों का व्यवहार पूरी दुनिया देखती है और इस तरह की घटनाएं गलत संदेश देती हैं।"

टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

देश में पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश, बॉयकॉट ट्रेंड और यहां तक खिलाड़ियों के लिए तमाम अपशब्दों के इस्तेमाल के बीच भारतीय टीम ने शानदार काम किया। कप्तान हो या खिलाड़ी, खेलना या न खेलना तो उनके नियंत्रण में नहीं था। खेलने का फैसला तो बीसीसीआई का था और सरकार से हरी झंडी थी।

इसी मामले पर इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि हैंडशेक (Handshake Controversy) जैसी परंपरा से खेल की भावना को बढ़ाती है। अगर इसे भी विवाद का हिस्सा बना दिया गया तो क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचेगा। बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, जीत-हार से ज्यादा चर्चा नो हैंडशेक विवाद (Handshake Controversy) ने बटोर ली।

Read More: MCA ने बनाया ‘कैप्टन वॉल’, महिला क्रिकेटरों के योगदान को दिया सम्मान; मुंबई पहुँची वर्ल्ड कप ट्रॉफी

Asia Cup 2025: सुपर-4 से कट सकता है पाकिस्तान का पत्ता!

India vs Pakistan: सुपर-4 मुकाबले से पहले फिर होगा भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना, कब और कहां? जानें पूरा मामला

Follow Us Google News