Olympics 2028: ओलंपिक में पाकिस्तान को नहीं मिलेगी जगह? भारतीय टीम का स्थान लगभग पक्का; जानें पूरा माजरा

Olympics 2028, Pakistan: ओलंपिक 2028 में पाकिस्तान को मौका मिलने के चांस बहुत कम हैं। वहीं टीम इंडिया की जगह लगभग पक्की है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

iconPublished: 08 Nov 2025, 02:08 PM
iconUpdated: 08 Nov 2025, 02:20 PM

Olympics 2028, Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को देखने के लिए फैंस हमेशा ही उत्साहित नजर आते हैं। 2025 के एशिया कप में दोनों टीमों के बीच कुल 3 मैच खेले गए थे, जिसमें सभी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। लेकिन अब सामने आए अपडेट में बताया गया कि 2028 के ओलंपिक में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने की संभावना 'ना' के बराबर है।

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में जगह नहीं मिलने की उम्मीद है। इसके पीछे आयोजकों का नया 'महाद्वीप-आधारित' नियम शामिल है। तो आइए जानते हैं कि पूरा मजरा क्या है।

6-6 टीमों लेंगी हिस्सा (Olympics 2028)

शुक्रवार को हुई बोर्ड मीटिंग में आईसीसी की तरफ से तय किया गया कि पुरुष और महिला की 6-6 टीमें ओलंपिक में हिस्सा लेंगी। टीमों को टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग के बजाय, हर रीजन/महाद्वीप की टॉप टीमें क्वालीफाई करेंगी। वहीं छठी टीम का फैसला ग्लोबल क्वालीफायर के जरिए होगा।

Indian Team

वहीं बात करें आईसीसी रैंकिंग की, तो भारतीय टीम मौजूदा वक्त में टॉप पर है। वहीं पाकिस्तान टॉप-5 में भी नहीं है। पाक टीम रैंकिंग में 7वें पायदान पर है।

जल्द ही रिलीज होगी डिटेल (Olympics 2028)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी की तरफ से इस बारे में जल्द ही डिटेल रिलीज की जाएगी। हालांकि अभी आधिकारिक तौर कोई एलान नहीं हुआ है। लेकिन, कथित तौर पर बताया गया कि टूर्नामेंट के लिए रोडमैप लगभग तैयार है।

महाद्वीप से यह टीमें कर सकती हैं क्वालीफाई (Olympics 2028)

एशिया- भारत

ओशिनिया- ऑस्ट्रेलिया

यूरोप- इंग्लैंड

Indian Team

अफ्रीका- दक्षिण अफ्रीका

बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) और लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक खेलों के साथ आईसीसी के चल रहे जुड़ाव का रिव्यू किया, क्योंकि क्रिकेट ग्लोबली अपनी पैठ बढ़ा रहा है। लॉस एंजेलिस 2028 में पुरुष और महिला दोनों टी20 प्रतियोगिता में छह-छह टीमें भाग लेंगी, जिनमें कुल 28 मैच होंगे।"

Read more: IND vs AUS 5th T20I Toss: ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर चुनी बॉलिंग, भारत ने सीरीज जीतने के लिए प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव

IND vs AUS: ब्रिस्बेन में होगा सीरीज का निर्णायक मुकाबला, कप्तान सूर्यकुमार यादव बदलेंगे टीम इंडिया की Playing XI?

IND vs AUS Weather Report: सीरीज के आखिरी मुकाबले में बारिश का साया, क्या गाबा में विलेन बनेगी बारिश?