Shaheen Shah Afridi, Pakistan New ODI Captain: हिंदी में एक कहावत है कि कुत्ते की दुम हमेशा टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है। ठीक ऐसा ही हाल कुछ पाकिस्तान क्रिकेट का भी है।
ये पाकिस्तान नहीं सुधरने वाला... PCB ने 12 महीने बाद फिर बदला टीम का ODI कप्तान, शाहीन अफरीदी बने नए कैप्टन

Table of Contents
Shaheen Shah Afridi, Pakistan New ODI Captain: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी आदतों से मजबूर हो चला है। साल में 1-2 बार टीम का कप्तान बदलना तो जैसे पाक टीम के लिए आम बात हो चुकी है। 20 अक्टूबर को पीसीबी ने बड़ा ऐलान करते हुए मोहम्मद रिजवान से वनडे टीम की कप्तानी छीनकर तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को सौंप दी।
शाहीन अफरीदी पहले टी20 टीम के कप्तान थे लेकिन पीसीबी ने उन्हें भी कप्तानी से हटा दिया था। अब लगभग 12 महीने बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वापस से कप्तान बना दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी अफरीदी करते नजर आएंगे।
Shaheen Shah Afridi बने नए ODI कैप्टन
शाहीन इससे पहले 2024 की शुरुआत में टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन दो महीने बाद ही उन्हें इस जिम्मेदारी से हटा दिया गया था। नई गेंद के साथ अपनी आक्रामकता और निरंतरता के लिए पहचाने जाने वाले शाहीन की नेतृत्व शैली को परखा जाएगा। 25 साल के शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान की जगह ली, जो पिछले साल अक्टूबर में बाबर आजम के इस्तीफे के बाद वनडे टीम के कप्तान बने थे।
Shaheen Shah Afridi replaces Mohammad Rizwan as ODI captain - set to take charge in the upcoming home series against South Africa pic.twitter.com/jwV8spSRzn
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 20, 2025
PCB के मुताबिक, "सिलेक्शन कमिटी की बैठक में पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन भी मौजूद थे। बैठक में फैसला हुआ कि शाहीन (Shaheen Shah Afridi) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे।"
मोहम्मद रिजवान से छीनी वनडे कैप्टेंसी
मोहम्मद रिजवान ने बतौर वनडे कप्तान अच्छी शुरुआत की थी। नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से जीत मिली, जो 22 सालों में पाकिस्तान की पहली जीत थी। इसके बाद पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से उनके घर में हराया और जिम्बाब्वे को 2-1 से हराया। लेकिन 2025 में प्रदर्शन गिर गया।
2025 में पाकिस्तान का गिरता प्रदर्शन
पाकिस्तान पहले अपने ही घर में हुई ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारा, फिर फरवरी में चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले ही राउंड में बाहर हो गया। सबसे बुरा हाल तब हुआ जब वेस्टइंडीज में पाकिस्तान को 2-1 से हार मिली, जो पिछले 34 सालों में वहां पहली सीरीज हार थी।
Read More: पगलाया पाकिस्तान...'फिक्सिंग' करने वाले 38 साल के इस खिलाड़ी को मिली इंटरनेशनल कैप, 2 साल लगा था बैन