भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान ने आईसीसी से शिकायत दर्ज करवाई है। आइए जानते है इसकी पूरी कहानी।
भारत के खिलाफ मैच के बाद फिर ICC से शिकायत करने पहुंचा पाकिस्तान, जानें पूरा माजरा

IND vs PAK, Pakistan files complaint: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपरहिट मुकाबले के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पास अपने ओपनर फखर जमां के आउट होने पर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, फखर जमां तेज शुरुआत कर रहे थे और सिर्फ 9 गेंदों में 15 रन बना चुके थे। तभी भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों उनका कैच विवादों में घिर गया। तीसरे अंपायर ने लंबे विचार-विमर्श के बाद उन्हें आउट करार दिया, लेकिन पाकिस्तान को अब भी लगता है कि यह फैसला गलत था और इसने मैच का रुख पलट दिया।
IND vs PAK: तीसरे ओवर में हुआ विवादित कैच
यह घटना पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में हुई। भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन ने फखर जमां का कैच पकड़ा, जिसके बाद ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे तीसरे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के पास रेफर कर दिया।
रीप्ले में एक एंगल से साफ दिख रहा था कि गेंद सैमसन के ग्लव्स से पहले जमीन को छू रही है, जबकि दूसरे एंगल से ऐसा लग रहा था कि उन्होंने कैच क्लीन तरीके से पकड़ा है। लंबे विचार-विमर्श के बाद तीसरे अंपायर ने कैच को वैध माना और फखर जमां को आउट दे दिया।
IND vs PAK: पीसीबी ने आईसीसी को लिखी शिकायत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब इस विवादित फैसले पर आईसीसी को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। पाकिस्तान का मानना है कि इस आउट ने मैच का रुख बदल दिया और टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। अब देखने वाली बात होगी कि आईसीसी इस शिकायत को किस तरीके से देखती है।
IND vs PAK: फखर जमां हुए हैरान, फैंस भी बंटे
उस वक्त फखर जमां 9 गेंदों में 15 रन बनाकर अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उनके आउट होने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज और फैंस दोनों हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर भी इस फैसले को लेकर बहस छिड़ गई और क्रिकेट फैन्स दो गुटों में बंट गए।
IND vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा का बयान
मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने कहा “अंपायर भी गलतियां कर सकते हैं। मुझे लगा गेंद जमीन को लगी थी, लेकिन मैं भी गलत हो सकता हूं। जिस तरह फखर खेल रहे थे, अगर वे पावरप्ले तक रहते तो हम शायद 190 रन तक पहुंच जाते।”