Salman Ali Agha: एशिया कप में पाकिस्तान टीम के अभियान शुरू होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की चोट ने पाक फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा पर गिरी गाज, लगी चोट; खेल पाएंगे भारत के खिलाफ मुकाबला?

Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 शुरू होने के साथ ही पाकिस्तान टीम पर संकट के बादल छा गए हैं। पाक टीम के कप्तान सलमान अली आगा को लेकर ऐसी खबर सामने आई है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट फैंस का दिल टूट सकता है।
एक ओर जहां एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है वही पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी और 14 सितंबर को भारत के खिलाफ।
Salman Ali Agha को लगी चोट
एशिया कप में पाकिस्तान टीम के अभियान शुरू होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) की चोट ने पाक फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। इस चोट के कारण पाक कैप्टन आईसीसी एकेडमी में ट्रेनिंग सेशन के दौरान ज्यादा देर तक अभ्यास नहीं कर पाए। इस दौरान हल्की ऐंठन के कारण उनकी गर्दन पर पट्टी बंधी हुई थी।

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा बुधवार को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हुए और उन्हें गर्दन में ऐंठन के कारण पट्टी बांधे देखा गया। सलमान टीम के साथ ट्रेनिंग ग्राउंड तक गए लेकिन वार्म-अप और हल्की फुटबॉल ड्रिल सहित सभी प्रकार की फिटनेस गतिविधियों से दूर रहे, जबकि बाकी खिलाड़ियों ने पूरे ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया।
क्या है सलमान अली आगा पर अपडेट?
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चोट को चिंताजनक नहीं बताया है और कहा है कि छोटी चोट है। सलमान जल्द ही ट्रेनिंग में लौटेंगे। साथ ही साथ टीम मैनेजमेंट ने विश्वास जताया है उनके कप्तान एशिया कप 2025 के महत्वपूर्ण मैचों में पाकिस्तान का नेतृत्व करने के लिए फिट रहेंगे।