Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की हुई घनघोर बेइज्जती, राशिद खान से नहीं रुकी हंसी; VIDEO

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की घनघोर बेइज्जती हो गई। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

iconPublished: 29 Aug 2025, 06:49 PM
iconUpdated: 29 Aug 2025, 06:52 PM

Asia Cup 2025 Salman Ali Agha Disgrace: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत में अब 2 हफ्तों से भी कम का वक्त बाकी रह गया है। फैंस बेसब्री से टूर्नामेंट शुरू होने का इंतजार कर रह हैं। वहीं अब एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की घनघोर बेइज्जती होती दिख रही है।

इस दौरान 2025 एशिया कप में अफगानिस्तान की कप्तानी करने वाले राशिद खान अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस मजेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कहां से आया वीडियो? (Asia Cup 2025)

बता दें कि एशिया कप से पहले शारजाह में यूएई, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 29 अगस्त से 07 सिंतबर के बीच होगी। इस सीरीज से पहले तीनों टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इसी दौरान पाक कप्तान की बेइज्जती वाला मोमेंट वायरल हुआ।

पत्रकार ने राशिद खान से पूछा सवाल, पाक कप्तान की हुई बेइज्जती

पत्रकार ने राशिद खान से कुछ सवाल पूछते हुए कहा कि अफगानिस्तान एशिया की दूसरी बेस्ट टीम है। यह सवाल सुनकर सलमान अली आगा का ऐसा रिएक्शन आया, जैसे उनका मुंह बन गया हो।

वहीं राशिद खान जवाब देने से पहले मुस्कुराते हुए नजर आए। राशिद खान ने अपनी हंसी को कंट्रोल किया। बताते चलें कि मौजूदा वक्त में भारत के बाद अफगानिस्तान एशिया की दूसरी बेस्ट क्रिकेट टीम माना जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ट्राई सीरीज में कौन सी टीम बाजी मारती है। ट्राई सीरीज जीतने वाली टीम एशिया कप में अलग ही कॉन्फिडेंस से मैदान पर उतरेगी।

ट्राई सीरीज का शेड्यूल

29 अगस्त (शुक्रवार)- अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान (पहला मैच)

30 अगस्त (शनिवार)- यूएई बनाम पाकिस्तान (दूसरा मैच)

01 सितंबर (सोमवार)- यूएई बनाम अफगानिस्तान (तीसरा मैच)

02 सितंबर (मंगलवार)- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (चौथा मैच)

04 सितंबर (गुरुवार)- पाकिस्तान बनाम यूएई (पांचवां मैच)

05 सितंबर (शुक्रवार)- अफगानिस्तान बनाम यूएई (छठा मैच)

07 सितंबर (रविवार)- फाइनल

Read more: एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल ने कसी कमर, भारत में ही शुरू कर दी प्रैक्टिस; VIDEO मचा रहा धमाल

IND vs PAK Asia Cup 2025 Ticket: कब, कैसे और कहां से खरीदें एशिया कप में भारत-पाक मैच के टिकट? यहां मिलेगी A टू Z डिटेल

Follow Us Google News