Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे 202 रनों से गंवाने के बाद बड़ा ही दिलचस्प बनाय दिया।
वेस्टइंडीज से 202 रन की हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने की नौटंकी, बोले- इस पिच पर...

Mohammad Rizwan Statement: वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 202 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की। यह वेस्टइंडीज के लिए 'ऐतिहासिक' जीत और पाकिस्तान के लिए 'शर्मनाक' हार रही। वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) अलग ही नौटंकी करते हुए दिखाई दिए।
बता दें कि मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट ने नुकसान पर 294 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में रन चेज के लिए उतरी पाकिस्तान टीम 29.2 ओवर में सिर्फ 92 रन पर ऑलआउट हो गई। इस शर्मनाक हार के बाद पाक कप्तान ने बड़ा ही दिलचस्प बयान दिया।
क्या बोले Mohammad Rizwan?
मैच के बाद मोहम्मद रिजवान ने कहा, "हमें पता था कि इस पिच पर यह तीसरा मैच है। हम 40 ओवर तक अच्छे थे। हमने लगा था कि हम इसे 220 तक ही सीमित रख सकते हैं, अगर हमने बेहतर शुरुआत की होती तो शायद हालात अलग होते। शाई होप को क्रेडिट जाता है। हमारा अमल ठीक था, कुछ किनारे लगे लेकिन होप की पॉवर हिटिंग शानदार थी।"

गेंदबाजी पर क्या बोले रिजवान?
आगे मोहम्मद रिजवान ने कहा, "आप कह सकते हैं कि हम 5 गेंदबाजों से नहीं बल्कि सैम और सलमान से गेंदबाजी कराते हैं। अबरार को देर से वापस लाने के बारे में सोचा था लेकिन वेस्टइंडीज अटैक ने ऐसा नहीं करने दिया। सील्स ने हमारे लिए मुश्किलें पैदा कीं। पूरी सीरीज में ही वह मुश्किल बने। हमने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए, जिससे हमें नुकसान हुआ।"

शाई होप का स्कोर भी पार नहीं कर सका पाकिस्तान
मुकाबले में पाक टीम के पूरे 11 बल्लेबाज मिलकर टीम को ट्रिपल डिजिट का आंकड़ा पार नहीं कर सके। रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान उतने रन नहीं बना सकी, जितने अकेले वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने बनाए। होप ने 94 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 120 रन स्कोर किए।
Read more: बैट पर OnlyFans का स्टीकर लगाकर उतरा RCB का पूर्व खिलाड़ी, ECB ने लगा दी फटकार
सुरेश रैना से ED क्यों कर रही है पूछताछ ? क्या है आरोप? आसान भाषा में समझिए पूरा मामला