Pakistan Cancel Pre-Match Press Conference: एशिया कप 2025 में भारत-पाक (IND vs PAK) की टीमें 21 सितंबर को एक बार फिर आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान इस कदर डर गया कि उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस की रद्द कर दी।
IND vs PAK मुकाबले से पहले डरा पाकिस्तान, रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस; मोटिवेशनल स्पीकर की हुई एंट्री

Pakistan Cancel Pre-Match Press Conference: 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें सुपर-4 मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव आज यानी 20 सितंबर को मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए लेकिन पाकिस्तान टीम के अंदर डर किस हद तक हावी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाक की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया।
जाहिर सी बात है अगर पाकिस्तान की ओर से कोई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आता तो उसे मीडिया के सवालों का जवाब देना पड़ता। जिससे पाकिस्तान हमेशा ही भागता रहा है। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम में एक मोटिवेशनल स्पीकर की एंट्री भी हुई है।
IND vs PAK: पाकिस्तान ने रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस
एशिया कप 2025 के लीग मुकाबले में UAE के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस रद्द करने के बाद अब पाकिस्तान ने सुपर-4 में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले फिर से यही हरकत कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने ICC एकेडमी में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है। इस दौरान ऐसी खबर आ रही है कि टीम इंडिया से मैच से पहले पाकिस्तान की टीम मोटिवेशनल स्पीकर की मदद ले रही है।
🚨 Pakistan has once again cancelled its pre-match press conference ahead of the Pakistan India game ( Sohail Imran) pic.twitter.com/DZhiaX7OqJ
— junaiz (@dhillow_) September 20, 2025
“Pakistan cancels pre-match press conference ahead of India vs Pakistan clash. #AsiaCup2025 #INDvsPAK #PCB #ICC pic.twitter.com/v4Z1HhN5Kv
— Sports Yaari (@YaariSports) September 20, 2025
मोटिवेशनल स्पीकर को बुलाया गया
अब बात ये आती है कि आखिर पाकिस्तान की टीम में मोटिवेशनल स्पीकर की जरूरत क्यों पड़ गई? दरअसल, ये विवाद भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में मिली करारी हार के बाद शुरू हुआ। भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 7 विकेट से हराया था। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलने को इनकार कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तानी टीम का मनोबल काफी गिर गया। टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. राहील को बुलाया है।

अब देखना ये है कि 21 सितंबर को भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के मोटिवेशनल स्पीकर की स्पीच खिलाड़ियों के काम आती है या नहीं। वैसे पाकिस्तान का हाल देखकर एक बात तो 100 प्रतिशत दावे के साथ कही जा सकती है। कुत्ते की दुम को लाख सीधा करने की कोशिश कर लो पर वो टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है। पाकिस्तान टीम के लिए ये कहावत एकदम फिट बैठती है। भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला 21 सितंबर को रात 8 बजे से दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
सुपर-4 में फिर पाकिस्तान की बखिया उधड़ने को तैयार भारत, ये 5 खिलाड़ी कर देंगे हालत खराब