T20 World Cup 2026 से पहले पाकिस्तान की नई नौटंकी, किट लॉन्च प्रोग्राम किया कैंसिल; विश्व कप खेलने पर सस्पेंस बरकरार!

T20 World Cup 2026: विश्व कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान की तरफ से अब एक नई नौटंकी की गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी किट इवेंट को अचानक रद्द कर दिया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 31 Jan 2026, 04:18 PM
iconUpdated: 31 Jan 2026, 04:29 PM

T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में टी20 विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खेलने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने एक बयान दिया था जिससे अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि पाक टीम विश्व कप के लिए भारत आएगी या नहीं।

विश्व कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान की तरफ से अब एक नई नौटंकी की गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी किट इवेंट को अचानक रद्द कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का यह किट लॉन्च इवेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के टॉस के तुरंत बाद होने वाला था।

पाकिस्तान का किट लॉन्च प्रोग्राम कैंसिल

पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड टीम किट लॉन्च का प्रोग्राम अचानक कैंसिल होने से असमंजस की स्थिति बन गई है और उनकी भागीदारी को लेकर अनिश्चितता भी बढ़ गई है। किट लॉन्च का प्रोग्राम रद्द होने से इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के विरोध में पाकिस्तान अभी भी टूर्नामेंट से हट सकता है।

पाकिस्तान सरकार ने नहीं मिली है हरी झंडी

रिपोर्ट के मुताबिक किट लॉन्च को स्थगित करने का निर्णय सीधे तौर पर देश के विदेश मंत्रालय से औपचारिक मंजूरी नहीं मिलने से जुड़ा है जिसके सोमवार को अपनी भागीदारी के संबंध में अंतिम फैसला सुनाने की उम्मीद है। इसी वजह से पीसीबी ऐसा कोई भी इवेंट नहीं करना चाह रही है, जिससे ये साफ हो कि पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए पुष्टि कर दी है।

T20 World Cup 2026 Pakistan Team
T20 World Cup 2026, Pakistan Team

T20 World Cup खेलेगा पाकिस्तान?

बता दें कि पीसीबी के द्वारा किट इवेंट रद्द किए जाने से यह साफ हो गया है कि बोर्ड ने एक नपा-तुला रुख अपनाया है और ये साबित किया है कि वह सरकारी मार्गदर्शन के अनुरूप काम कर रहा है। पाकिस्तान फिलहाल एक होल्ड पैर्टन में फंसा हुआ है, जहां उसका क्रिकेट रोडमैप पीसीबी के नियंत्रण से बाहर सरकार के साथ जुड़ गया है।

T20 World Cup 2026 में भारत-पाक शेड्यूल

आईसीसी की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार पाक टीम इस विश्व कप में पाक टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलने वाली है। पाकिस्तान की तरफ से टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टीम सलमान अली आगा की कप्तानी में खेलने के लिए उतरेगी। पाक टीम को भारत के साथ ग्रुप ए में रखा गया है और दोनों टीमों के बीच 15 फरवरी को हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।

Read More: T20 WC 2026 से पहले इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, दो बदलावों के साथ खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम; 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान

तिरुवनंतपुरम में सूर्यकुमार यादव बना सकते हैं ये दो रिकॉर्ड, बस एक छक्का लगते ही इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा नाम