ओवल में पाकिस्तानी क्रिकेटर को बर्दाश्त नहीं हुई भारत की जीत, बेईमानी का आरोप लगा उगला जहर

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया पर गंभीर और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।

iconPublished: 07 Aug 2025, 12:08 AM
iconUpdated: 07 Aug 2025, 11:34 PM

Team India accused of ball tempering: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में पांचवें दिन बाजी पलटकर न सिर्फ मुकाबला जीता, बल्कि पूरी सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। ये जीत खास इसलिए भी थी क्योंकि टीम के पास ना विराट कोहली थे, ना रोहित शर्मा और ना ही रविचंद्रन अश्विन जैसा अनुभव। लेकिन शुभमन गिल की अगुवाई में ये युवा टीम इतिहास रच कर लौट आई।

अब जब टीम इंडिया (Team India) की जीत की हर तरफ तारीफ हो रही है, तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में जलन साफ नजर आ रही है। पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम पर बॉल टैम्परिंग जैसा गंभीर आरोप लगा दिया है। शब्बीर अहमद ने सोशल मीडिया पर भारत के ऊपर आरोप लगाया है।

शब्बीर अहमद ने Team India के ऊपर लगाया आरोप

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शब्बीर अहमद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,"मुझे लगता है भारतीय टीम (Team India) ने वैसलीन का इस्तेमाल किया। 80 ओवरों के बाद भी गेंद नई जैसी चमक रही थी। अंपायरों को उस गेंद को जांच के लिए लैब भेजना चाहिए।" इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर शब्बीर अहमद की जबरदस्त ट्रोलिंग शुरू हो गई।

सिराज का स्पेल बना मैच का टर्निंग पॉइंट

ओवल टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन की जरूरत थी और उनके हाथ में 5 विकेट बाकी थे। एक छोर से प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन असली कहर बरपाया मोहम्मद सिराज ने।

Mohammed Siraj was named Player of the Match, England vs India, 5th Test, 5th day, The Oval, August 4, 2025

सिराज ने पांचवें दिन सिर्फ 25 गेंदें फेंकी, जिनमें सिर्फ 9 रन दिए और 3 बेहद अहम विकेट चटकाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। उनका स्पेल भारतीय क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। उनको इस प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया है।

Follow Us Google News