Asia Cup 2025 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच 17 सितंबर को खेला जाना था। जिसपर अब संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।
Asia Cup छोड़कर क्यों भाग रहा पाकिस्तान? UAE के खिलाफ नहीं खेला तो होगा भारी नुकसान, जानें पूरा मामला

Table of Contents
Asia Cup: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद से रोज कोई न कोई नया विवाद जन्म ले रहा है। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला जाना था। पर अब इस मुकाबले पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।
स्पोर्ट्स यारी की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी खिलाड़ी बाकी बचा एशिया कप नहीं खेलेंगे यानी एशिया कप 2025 (Asia Cup) में पाकिस्तान का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच जो यूएई (PAK vs UAE) के खिलाफ होना था वो शायद अब न खेला जाए।
EXCLUSIVE UPDATES FROM DUBAI: PAKISTAN NAHI KHELEGA UAE SE MATCH! |
— Sports Yaari (@YaariSports) September 17, 2025
Reports @Lakshit1601 from Dubai#AsiaCup2025 #PakistanCricket pic.twitter.com/C5Y5zdHVqX
पाकिस्तान नहीं खेलेगा PAK vs UAE मैच!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2025 (Asia Cup) में पाकिस्तान ने कथित तौर पर यूएई के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच को न खेलने का फैसला लिया है। पाकिस्तान की ये ओर ये फैसला इसलिए आया जब भारत-पाक मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने को मना कर दिया था। जिसके जवाब में सलमान अली आगा भी पोस्ट मैच सेरेमनी में नहीं आए थे।

Asia Cup छोड़कर भागा पाकिस्तान
अगर पाकिस्तान यूएई के खिलाफ आज का मुकाबला नहीं खेलेगी तो सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाक टीम एशिया कप 2025 में सुपर-4 की रेस से अपने आप बाहर हो जाएगी। बता दें पाकिस्तान की टीम अगर यूएई के खिलाफ मैच में जीत हासिल करती तो वो सुपर 4 में पहुंच सकती थी, जहां एक बार फिर वो टीम इंडिया से भिड़ती। ये मुकाबला 21 सितंबर खेला जाना था। हालांकि पाकिस्तान ने नो हैंडशेक विवाद के बाद चौंकाने वाला फैसला लेते हुए खुद को एशिया कप से बाहर कर लिया है।
View this post on Instagram
Asia Cup में पाकिस्तान को लगेगा झटका
पाकिस्तान के बाहर होने से एशियन क्रिकेट काउंसिल को भी तगड़ा नुकसान होगा क्योंकि भारत-पाकिस्तान मैच में काफी आर्थिक फायदा होता है। यही नहीं पाकिस्तान को इसका ज्यादा नुकसान होगा क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल जो रेवेन्यू पाकिस्तान को देती है वो शायद उसे न दे। ये रकम 141 करोड़ रुपये तक है।
Read More: PCB की बढ़ीं मुश्किलें! एशिया कप से हटने की धमकी पाकिस्तान को ही पड़ेगी भारी, लगेगा करोड़ों का चूना
PCB की जिद के आगे झुका ICC? मैच रेफरी हटाए गए, UAE के खिलाफ मैच का बॉयकॉट नहीं करेगा पाकिस्तान