T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान की हिस्सेदारी को लेकर हफ्तों से चल रहा ड्रामा आखिरकार खत्म हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी टीम के श्रीलंका जाने के लिए टिकट बुक कर लिए गए हैं।
फुस्स हुआ पाकिस्तान का 'बॉयकॉट' वाला बम! चोरी-छिपे कटवा ली कोलंबो की टिकट
Pakistan Book Tickets for T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर चल रहा सस्पेंस अब लगभग खत्म होने की कगार पर है। एक ओर जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बयान बहिष्कार की आशंका को हवा दे रहे थे, वहीं दूसरी ओर सामने आई ताजा जानकारी ने तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कोलंबो जाने के लिए अपनी यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली हैं और टीम सोमवार को श्रीलंका के लिए उड़ान भर सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भरेंगे उड़ान
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट ने पाकिस्तान के दोहरे रुख की पोल खोल दी है। खबर है कि टीम की भागीदारी पर आधिकारिक मुहर लगने से पहले ही लाहौर से एयर लंका की फ्लाइट में खिलाड़ियों की सीटें आरक्षित कर ली गई हैं। दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ही कोलंबो के लिए उड़ान भरेंगे। जानकारों का मानना है कि पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी शुक्रवार तक भागीदारी का औपचारिक ऐलान कर यू-टर्न ले सकते हैं।

इतना भयंकर टकराव क्यों हुआ?
विवाद की जड़ आईसीसी का वह फैसला था जिसमें सुरक्षा चिंताओं के बावजूद बांग्लादेश के मैचों को भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया गया था। इसके विरोध में, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट का बॉयकॉट करने की धमकी दी। मामला इतना बढ़ गया कि नकवी को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से लेकर मिलिट्री एस्टैब्लिशमेंट तक सबसे सलाह लेनी पड़ी।
T20 World Cup 2026 के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक।
Read More Here:
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन