Pakistan Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के लिए फाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। तो आइए जानते हैं कि पाकिस्तान सहित बाकी सभी टीमों के लिए फाइनल का समीकरण कैसा है।
Pakistan: एशिया कप में पाकिस्तान पर मंडराया बाहर होने का खतरा, एक मैच गंवाते ही खेल खत्म; देखें समीकरण

Pakistan Asia Cup 2025: पाकिस्तान (Pakistan) ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 का पहला मुकाबला भारत के खिलाफ रविवार (21 सितंबर) को खेला, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सलमान आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान के लिए यह हार बड़ी मुसीबत बनती नजर आ रही है। अब टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है।
अब अगर पाकिस्तान एक मैच और हारता है, तो उनका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा। तो आइए समझते हैं कि सुपर-4 में पाकिस्तान से लेकर बाकी टीमों का क्या हाल है।

सुपर-4 का पॉइंट्स टेबल (Pakistan)
बता दें कि सुपर-4 के लिए भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया है। सभी टीमों को फाइनल तक पहुंचने के लिए तीन-तीन मैच खेलने हैं। टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच खिताबी मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।
फाइनल के लिए भारत का समीकरण
टीम इंडिया ने सुपर-4 में एक मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेल लिया है, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की। अब टीम इंडिया को अगला मुकाबला 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जिसमें अगर टीम इंडिया को जीत मिलती है, तो उनका फाइनल पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।

फाइनल के लिए Pakistan का समीकरण
सुपर-4 में पाकिस्तान ने पहला मुकाबला भारत के खिलाफ गंवा दिया। अब टीम को फाइनल की उम्मीद बरकरार रखने के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ अगले दोनों मैचों में हर हार में जीत दर्ज करनी होगी। एक मैच हारते ही टीम का सफर खत्म होना तय हो जाएगा।

फाइनल के लिए बांग्लादेश का समीकरण
बांग्लादेश ने सुपर-4 का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ जीता था। यहां से टीम को 2 मैच और खेलने हैं, जिसमें 1 जीत के साथ भी उनकी जगह फाइनल के लिए पक्की हो सकती है।

फाइनल के लिए श्रीलंका का समीकरण

श्रीलंका ने अब तक 1 मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला है, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब बांग्ला टीम को खुद को फाइनल की रेस में बरकरार रखने के लिए अगले दोनों मैच जीतने ही होंगे।
Read more: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान को रौंदकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-कोहली जैसे दिग्गज पिछड़े