टी20 विश्व कप 2026 के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सलमान आगा को टीम की कमान सौंपी गई है वही 2 स्टार खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है।
T20 WC 2026 के लिए पाकिस्तान ने किया स्क्वाड का ऐलान, दो स्टार खिलाड़ियों की छुट्टी, बाबर आजम को लेकर लिया गया बड़ा फैसला
Table of Contents
Pakistan squad for T20 WC 2026: पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार चयनकर्ताओं के फैसलों ने क्रिकेट जगत में खासी हलचल मचा दी है। जहां कुछ नए चेहरों को मौका मिला है, वहीं दो बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह घोषणा 25 जनवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा, हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर और चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद और व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन मौजूद थे। टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में सौंपी गई है, जबकि चयन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान के बाहर होने पर हो रही है।
T20 WC 2026: रऊफ-रिजवान बाहर, बाबर आजम पर जताया भरोसा
टी20 क्रिकेट में अपनी रफ्तार और आक्रामक गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले हारिस रऊफ पहली बार किसी टी20 विश्व कप से बाहर हुए हैं। डेब्यू के बाद यह पहला मौका है जब वह इस बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जर्सी में नजर नहीं आएंगे। वहीं मोहम्मद रिजवान को बाहर किए जाने के संकेत पहले से ही मिल रहे थे। उनकी जगह उस्मान खान को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर को भी स्क्वाड से ड्रॉप किया गया है।

T20 WC 2026: पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे 6 खिलाड़ी
पाकिस्तान के इस स्क्वाड में छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार टी20 विश्व कप खेलते नजर आएंगे। इनमें कप्तान सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान और उस्मान तारिक शामिल हैं। टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेगी।
T20 WC 2026: 7 फरवरी से शुरू होगा पाकिस्तान का अभियान
पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप 2026 में अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ कोलंबो में करेगी। इसके बाद 10 फरवरी को यूएसए से मुकाबला होगा। क्रिकेट फैंस की नजरें 15 फरवरी पर टिकी होंगी, जब कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का आखिरी मैच 18 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ होगा। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में रखा गया है।

T20 WC 2026: टी20 विश्व कप 2026 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, मोहम्मद ख्वाजा (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक
Read More Here:
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन