Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी टी20आई ट्राई-सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर रखा गया है।
Asia Cup 2025 के लिए हुआ पाकिस्तान के स्क्वॉड का ऐलान, PCB ने दिया बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बड़ा धोखा, देखें पूरी लिस्ट

Table of Contents
Pakistan announced Asia Cup 2025 Squad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 और उससे पहले होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस बार चयन ने सबको चौंका दिया है, क्योंकि टीम के दो बड़े स्टार प्लेयर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर कर दिया गया है।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गजों का टीम से बाहर होना पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा झटका है। हालांकि, पीसीबी का मानना है कि इस बदलाव से टीम को नई ऊर्जा मिलेगी और भविष्य के लिए मजबूत विकल्प तैयार होंगे। अब सबकी नजरें इस नई और बदली हुई पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर होंगी।
टीम के साथ जुड़े दो नए नाम
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिस 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, ये वही टीम है जो हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। इसमें सिर्फ दो नए नाम जुड़े हैं। पहले हैं मोहम्मद वसीम जूनियर और दूसरे हैं सलमान मिर्जा। बता दें कि सलमान मिर्जा ने पाकिस्तान के लिए सिर्फ तीन टी20 मैच खेले हैं। पाकिस्तान यह टी20 सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रहा था।

ट्राई-सीरीज का शेड्यूल
पाकिस्तान 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह में होने वाली टी-20 ट्राई-सीरीज में अफगानिस्तान और मेजबान यूएई से भिड़ेगा। सभी मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।
- 29 अगस्त: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
- 30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम यूएई
- 1 सितंबर: यूएई बनाम अफगानिस्तान
- 2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
- 4 सितंबर: पाकिस्तान बनाम यूएई
- 5 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम यूएई
- 7 सितंबर: फाइनल
Asia Cup 2025 में पाकिस्तान का शेड्यूल
एशिया कप इस बार 9 से 28 सितंबर तक अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान को भारत, ओमान और यूएई के साथ ग्रुप 'ए' में रखा गया है।
- 12 सितंबर: पाकिस्तान बनाम ओमान (दुबई, शाम 6 बजे)
- 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई, शाम 6 बजे)
- 17 सितंबर: पाकिस्तान बनाम यूएई (दुबई, शाम 6 बजे)
- 20-26 सितंबर: सुपर फोर मैच
- 28 सितंबर: फाइनल (दुबई, शाम 6 बजे)
𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐚𝐭𝐭𝐥𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐀𝐬𝐢𝐚𝐧 𝐬𝐮𝐩𝐫𝐞𝐦𝐚𝐜𝐲 𝐢𝐬 𝐛𝐚𝐜𝐤! 🏏
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 26, 2025
The ACC Men’s T20I Asia Cup kicks off from 9th to 28th September in the UAE! 🤩
Get ready for thrilling matchups as the top 8 teams in Asia face off for continental glory! 👊#ACCMensAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/JzvV4wuxna
एशिया कप 2025 और ट्राई-सीरीज के लिए 17 सदस्यीय पाकिस्तान स्क्वॉड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मकीम।
Read More Here:
Cristiano Ronaldo भारत में कब एक्शन में दिखेंगे? एफसी गोवा से भिड़ेगी अल-नस्र, तारीख कर लें नोट