PAK vs UAE: पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले जा रहे मुकाबले में यूएई ने टॉस जीता है और पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
PAK vs UAE: यूएई ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, सुपर-4 के लिए होगी टक्कर; देखें Playing XI

Table of Contents
PAK vs UAE: एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला जा रहा है। जहां यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
यूएई और पाकिस्तान के बीच होने वाली ये भिड़ंत सुपर-4 के लिए होगी। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो सुपर-4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी।
PAK vs UAE मुकाबले से पहले पाकिस्तान की हुई बेइज्जती
यूएई के खिलाफ मैच (PAK vs UAE) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक घंटे का हाई-वोल्टेज ड्रामा किया, पर फिर भी पीसीबी को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। दरअसल, पाकिस्तान की चाहत थी कि भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद पर एक्शन ना लेने वाले मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप 2025 से हटा दिया जाए। बस अपनी इसी मांग को लेकर पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैच से पहले अड़ गया।
UAE 🇦🇪 Vs Pakistan 🇵🇰 match delayed by 1 hour 😲
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 17, 2025
- After all the drama of boycott by PCB, still Andy Pycroft remains the match referee 😅
So this means, no one takes PCB seriously, not even ICC and ACC 😆
What's your take on this 🤔 pic.twitter.com/WeD5jXzlCL
हालांकि, फिर भी आईसीसी ने पीसीबी की एक नहीं सुनी और मजबूरी में पाकिस्तान को यूएई के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। कुल मिलाकर जबरदस्त ड्रामा करने के बावजूद पाकिस्तान को वर्ल्ड क्रिकेट में बेइज्जती के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ।
पाकिस्तान ने जमकर किया ड्रामा
मैच से तकरीबन दो घंटे पहले ये खबर आई है कि पाकिस्तान टीम यूएई (PAK vs UAE) के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैदान पर नहीं आएगी। इस खबर से हर कोई चौंक गया। साथ ही साथ ये भी रिपोर्ट्स सामने आई कि पीसीबी शायद एशिया कप 2025 से ही हट जाएगा। एक घंटे तक जमकर ड्रामा चला तो वहीं यूएई की टीम स्टेडियम पहुंच गई, लेकिन पाकिस्तान की क्रिकेट टीम होटल से ही नहीं निकली थी।
UAE KE SATH PAK NE KIYA GALAT!#PAKVSUAE #AsiaCup2025 pic.twitter.com/GEk8ROrESv
— Sports Yaari (@YaariSports) September 17, 2025
पीसीबी का स्टैंड ही क्लियर नहीं हो पा रहा था। इसके बाद पीसीबी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान यूएई (PAK vs UAE) के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है, लेकिन मैच का आगाज एक घंटे की देरी से होगा। ये बात भी कही गई कि पीसीबी और आईसीसी में लगातार बातचीत जारी है।
Waseem has chosen to bowl first on a surface that should offer some early movement for the seamers 🫡
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 17, 2025
Can Saim Ayub rediscover his touch tonight, or will Siddique spearhead UAE’s charge with the ball? 💥#PAKvUAE #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/QmWnRCwNlG
PAK vs UAE: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
संयुक्त अरब अमीरात: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी