PAK vs UAE: एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने 41 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
PAK vs UAE: यूएई का टूटा सपना, पाकिस्तान ने 41 रनों से जीता मुकाबला; सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी भिड़ंत

PAK vs UAE: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 41 रनों से जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ यूएई एशिया कप 2025 से बाहर हो गई है और पाकिस्तान ने सुपर-4 में भारत के साथ अपनी जगह पक्की कर ली है।
अब सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। सुपर-4 के इस मुकाबले को जो टीम जीतेगी वो फाइनल के लिए सीधा क्वालिफाई कर जाएगी।

PAK vs UAE: यूएई ने जीता था टॉस
यूएई ने पाकिस्तान (PAK vs UAE) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुे पाकिस्तान की पारी कुछ खास नहीं रही पर जैसे-तैसे पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए।
Pakistan put up 1️⃣4️⃣6️⃣ on the board.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 17, 2025
UAE were exceptional with the ball, having applied the brakes every-so-often to restrict 🇵🇰 to a middling score.
But in a knockout clash, will Pakistan's bowlers diplay their class and defend the target?#PAKvUAE #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/tly3OFxlgp
PAK vs UAE: जुनैद सिद्दिकी की शानदार गेंदबाजी
पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब अक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन रवाना हुए। साहिबजादा फरहान 5, फखर जमान 50, कप्तान सलमान आगा 20, हसन नवाज 3, खुशदिल 4, मोहम्मद हारिस 18, मोहम्मद नवाज 4, हारिस रऊफ 0 और शाहीन अफरीदी ने नाबाद रहते हुए 29 रन बनाए। यूएई की ओर से जुनैद सिद्दिकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट और सिमरजीत सिंह ने 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ ध्रुव पराशर को भी 1 सफलता हासिल हुई।
Purple patch 💜
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 17, 2025
Junaid Siddique bowled his heart out to pick up his second 4️⃣-fer in as many games. Talk about leading the pace attack! 🔥#PAKvUAE #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/LExE6JB8ZM
147 रनों का पीछा करने उतरी यूएी की टीम 17.4 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 105 रनों पर ऑलआउट हो गई। यूएई की ओर से राहुल चोपड़ा ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट शाहीन अफरीही, हारिस रऊफ और अबरार अहमद (2 विकेट) ने लिए। सलमान आगा और सैम अयूब के हाथ भी एक-एक सफलता लगी।
सूर्या एंड कंपनी ने फिर से कसी कमर, टीम इंडिया का अगला मुकाबला कब और किसके खिलाफ?