PAK vs UAE: यूएई का टूटा सपना, पाकिस्तान ने 41 रनों से जीता मुकाबला; सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी भिड़ंत

PAK vs UAE: एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने 41 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 18 Sep 2025, 12:36 AM
iconUpdated: 18 Sep 2025, 12:56 AM

PAK vs UAE: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 41 रनों से जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ यूएई एशिया कप 2025 से बाहर हो गई है और पाकिस्तान ने सुपर-4 में भारत के साथ अपनी जगह पक्की कर ली है।

अब सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। सुपर-4 के इस मुकाबले को जो टीम जीतेगी वो फाइनल के लिए सीधा क्वालिफाई कर जाएगी।

G1EjK5lXIAA7N0k

PAK vs UAE: यूएई ने जीता था टॉस

यूएई ने पाकिस्तान (PAK vs UAE) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुे पाकिस्तान की पारी कुछ खास नहीं रही पर जैसे-तैसे पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए।

PAK vs UAE: जुनैद सिद्दिकी की शानदार गेंदबाजी

पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब अक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन रवाना हुए। साहिबजादा फरहान 5, फखर जमान 50, कप्तान सलमान आगा 20, हसन नवाज 3, खुशदिल 4, मोहम्मद हारिस 18, मोहम्मद नवाज 4, हारिस रऊफ 0 और शाहीन अफरीदी ने नाबाद रहते हुए 29 रन बनाए। यूएई की ओर से जुनैद सिद्दिकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट और सिमरजीत सिंह ने 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ ध्रुव पराशर को भी 1 सफलता हासिल हुई।

147 रनों का पीछा करने उतरी यूएी की टीम 17.4 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 105 रनों पर ऑलआउट हो गई। यूएई की ओर से राहुल चोपड़ा ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट शाहीन अफरीही, हारिस रऊफ और अबरार अहमद (2 विकेट) ने लिए। सलमान आगा और सैम अयूब के हाथ भी एक-एक सफलता लगी।

Read More: PAK vs UAE: यूएई ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, सुपर-4 के लिए होगी टक्कर; देखें Playing XI

Asia Cup छोड़कर क्यों भाग रहा पाकिस्तान? UAE के खिलाफ नहीं खेला तो होगा भारी नुकसान, जानें पूरा मामला

सूर्या एंड कंपनी ने फिर से कसी कमर, टीम इंडिया का अगला मुकाबला कब और किसके खिलाफ?

Follow Us Google News