PAK vs UAE: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत, इस दफा यूएई को 31 रनों से चटाई धूल

PAK vs UAE: एशिया कप से पहले ट्राई सीरीज में पाकिस्तान ने यूएई को 36 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वे इस वक्त काफी मजबूत फॉर्म में नजर आ रहे है।

iconPublished: 31 Aug 2025, 12:18 AM

PAK vs UAE, Tri Series: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान, यूएई और अफ़ग़ानिस्तान के बीच ट्राई सीरीज़ खेली जा रही है, जो तीनों टीमों के लिए बेहतरीन अभ्यास साबित हो सकती है। इस सीरीज़ में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।

पहले मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान को आसानी से हराने के बाद पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन यूएई को भी बड़ी मात दी। इस ट्राई सीरीज़ के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 31 रनों से जीत दर्ज कर न सिर्फ़ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया, बल्कि अपने नेट रन रेट में भी बढ़त बनाई।

PAK vs UAE: पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने दिखाया दमदार खेल

इस मुकाबले (PAK vs UAE) में एक बार फिर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उसके बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर दिया। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने मात्र 38 गेंदों पर 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

Hasan Nawaz celebrates his half-century, UAE vs Pakistan, 2nd T20I, Sharjah, August 30, 2025

बीच के ओवरों में पाकिस्तान ने कुछ विकेट गंवाए, लेकिन मिडल ऑर्डर में हसन नवाज़ ने पारी संभाली। उन्होंने आक्रामक अंदाज में सिर्फ 26 गेंदों पर 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 56 रन ठोके। इन दोनों की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 207 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

PAK vs UAE: यूएई ने की कोशिश लेकिन रही नाकाम

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत ठीक रही, लेकिन बीच के ओवरों में उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिए। एक समय 54 पर एक विकेट से खेल रही यूएई ने जल्द ही 76 रनों पर 5 विकेट खो दिए। इसके बाद ध्रुव पराशर और आसिफ खान ने छठे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की।

Image

इस दौरान छठे नंबर पर आए आसिफ खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और टीम को मैच में वापस लाने का प्रयास किया। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 77 रन ठोके। हालांकि उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद यूएई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 176 रन ही बना सकी और मुकाबला 31 रन से गंवा बैठी।

Read more: Exclusive: मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में कब होता है 'निगेटिव' माहौल? रितिक शौकीन ने SPORTS YAARI पर खोला राज

Follow Us Google News