Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम ने बहिष्कार की धमकी दी थी, लेकिन अब वे यह मैच खेलने के लिए तैयार हो गए हैं।
पाकिस्तान ने फिर किया 'थूक के चाटने' वाला काम... पहले यूएई के खिलाफ मुकाबले से किया इनकार; अब ऑर्गनाइजर्स से मांगी भीख

Table of Contents
PAK vs UAE Match Update: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद लगातार विवाद देखने को मिल रहे हैं। इस मैच के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी से भारतीय टीम और मैच रेफरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। वही अब यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले विवाद देखने को मिल रहा है।
इसके साथ ही पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले से नाम वापस लेने की धमकी भी दी थी। उनकी मांग थी कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाया जाए। इसी कारण पाकिस्तान टीम यूएई के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की सोच रही थी। हालांकि, अब खबर है कि पाकिस्तान इस मुकाबले को खेलने के लिए तैयार हो गया है।
PAK vs UAE: पाकिस्तान ने फिर मांगी भीख
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएई के खिलाफ मुकाबले का बहिष्कार करने की मांग की थी। दावा किया जा रहा था कि मैच रेफरी विवाद के कारण वे एशिया कप से अपना नाम वापस ले सकते हैं। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है।
ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साफ किया है कि उनकी टीम यह मुकाबला खेलेगी। उन्होंने एशिया कप आयोजकों से गुज़ारिश की है कि मैच को एक घंटे आगे बढ़ाया जाए। फिलहाल, टीम होटल से मैच के लिए रवाना हो रही है।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले से शुरू हुआ विवाद
यह विवाद 14 सितंबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले से शुरू हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। लेकिन मैच के बाद विवाद खड़ा हो गया क्योंकि भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत और मैच रेफरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
करो या मरो वाली स्थिति
भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुपर 4 में जगह बनाने के लिए उन्हें यूएई के खिलाफ मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। अगर पाकिस्तान यह मैच हार जाता है तो वे सुपर 4 से बाहर हो जाएंगे।
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जड़ा शतक, अपने नाम किया खास रिकॉर्ड