PAK vs UAE: भारतीय टीम के खिलाफ हुए विवाद के बाद पाकिस्तान, यूएई के खिलाफ मुकाबले को बहिष्कार करने की बात कर रही थी। हालांकि अब यह मुकाबला 1 घंटे की देरी से शुरू होगा।
अपनी ही जुबां से पलटी पीसीबी, 1 घंटे देरी से शुरू होगा PAK vs UAE मुकाबला; कौन होगा मैच रेफरी?

PAK vs UAE Match Timing: एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान और यूएई की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। इस मुकाबले से पहले काफी विवाद देखने को मिला, क्योंकि भारत के खिलाफ हुए हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान इस मैच का बहिष्कार करने की स्थिति में थी।
यूएई के खिलाफ इस मुकाबले से पहले मैच रेफरी को बदलने की मांग भी की जा रही थी। पहले रिपोर्ट्स में यह खबर आई थी कि पाकिस्तान यह मुकाबला नहीं खेलेगी और एशिया कप 2025 से अपना नाम वापस ले सकती है। हालांकि अब अधिकारिक पुष्टि हो चुकी है कि मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इसकी शुरुआत 1 घंटे की देरी से होगी
PAK vs UAE: मुकाबला 1 घंटे की देरी से होगा शुरू
पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबले (PAK vs UAE) से पहले काफी विवाद देखने को मिला। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हैंडशेक विवाद के बाद मैच रेफरी को हटाने की मांग उठी थी। इसको लेकर खूब चर्चा हुई और पाकिस्तान ने मुकाबला खेलने से इनकार करने और एशिया कप से अपना नाम वापस लेने की धमकी भी दी थी।
UPDATE: The match is delayed by an hour. Stay tuned before the live action begins💯🏏
— Sony LIV (@SonyLIV) September 17, 2025
Watch #DPWORLDASIACUP2025, LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺
Watch Asia Cup Live - https://t.co/eub5MzG7a6#LIVtheAsiaCup #AsiaCup2025 #AsiaCupOnSonyLIV #PAKvUAE
हालांकि अब पाकिस्तान इस मुकाबले को खेलने के लिए तैयार है और यह मुकाबला 1 घंटे की देरी से शुरू होने जा रहा है। इस खबर के लिखे जाने तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुबई के मैदान पर पहुँच चुकी है, जहां उनकी मांग नहीं मानी गई।
कौन होगा मैच रेफरी?
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले (PAK vs UAE) में एंडी पाइक्रॉफ्ट रेफरी थे। वही एंडी पाइक्रॉफ्ट पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबले में भी रेफरी के रूप में शामिल होंगे। पाकिस्तान की मांग को नहीं माना गया है और एंडी पाइक्रॉफ्ट ही इस मुकाबले में रेफरी का रोल निभाते हुए नजर आएंगे।
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जड़ा शतक, अपने नाम किया खास रिकॉर्ड