PAK vs UAE Live Streaming: सुपर-4 से पहले ही कटेगा पाकिस्तान का पत्ता? जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच

PAK vs UAE Live Streaming: पाकिस्तान और यूएई के बीच 17 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि ये मैच कब और कहां खेला जाएगा?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 16 Sep 2025, 08:54 PM
iconUpdated: 16 Sep 2025, 09:16 PM

PAK vs UAE Live Streaming: एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया सुपर-4 के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है और ओमान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ग्रुप ए में 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई की टीमों का आमना-सामना होना है।

इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम लगातार चर्चा में बनी हुई है। भारत के खिलाफ 7 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नो हैंडशेक विवाद पर नाराजगी जाहिर की थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद पीसीबी ने मैच रेफरी को टूर्नामेंट से हटाने की आईसीसी से मांग की थी।

PAK vs UAE मुकाबले पर होगी नजर

साथ ही पीसीबी ने कहा था कि अगर आईसीसी उनकी ये मांग नहीं पूरी करता तो वह यूएई के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेंगे। अब आईसीसी ने इस पर जवाब देते हुए कहा है कि वह मैच रेफरी को हटाने की डिमांड को खारिज कर रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि पाकिस्तान की टीम यूएई के खिलाफ मैच खेलती है या नहीं। अगर पाकिस्तान टीम ये मैच खेलती है तो दोनों में से जो भी टीम ये मैच जीतेगी वह सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

PAK vs UAE
PAK vs UAE

पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) के बीच मैच कब खेला जाएगा?

पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच बुधवार यानी 17 सितंबर को खेला जाएगा।

पाकिस्तान बनाम यूएई के बीच कहां खेला जाएगा मैच?
पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

PAK vs UAE Live Streaming
PAK vs UAE Live Streaming

पाकिस्तान और यूएई के बीच कितने बजे से शुरू होगा मैच?
पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा और आधे घंटे पहले यानी 7:30 बजे टॉस होगा।

पाकिस्तान और यूएई का मैच टीवी पर कहां देख सकते हैं?
पाकिस्तान और यूएई के बीच का मुकाबला सोनी नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है।

पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) मैच किस ऐप पर देख सकेंगे?
पाकिस्तान और यूएई मैच को देखने को लिए फैंस के पास सोनी लिव ऐप का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और फैन कोड पर भी देख सकते हैं।

Read More: Abhishek Sharma: पाकिस्तान को पेलने के बाद यूएई में अभिषेक शर्मा का एंजॉयमेंट, तस्वीर देख पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची; शाहीन तो जल जाएंगे!

BAN vs AFG: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की Playing XI

ICC ODI Rankings: वर्ल्ड कप से पहले स्मृति मंधाना बनी दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज, टॉप-10 में इकलौती भारतीय

Follow Us Google News