एशिया कप 2025 में पाकिस्तान-यूएई मैच पर संकट है। हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने खेलने से मना करने की धमकी दी। ACC ने ट्वीट कर डिलीट किया, अब फैंस कंफ्यूज हैं। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला।
PAK vs UAE: यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा पाकिस्तान! ACC ने ट्वीट किया डिलीट; क्या है पूरा मामला?

PAK vs UAE Match: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले मुकाबले से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस मैच को लेकर अब भी स्थिति साफ नहीं है कि पाकिस्तान मैदान पर उतरेगा भी या नहीं। दरअसल, भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने धमकी दी थी कि अगर मैच रेफरी एंडी पाइकॉट को हटाया नहीं गया तो उनकी टीम टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकती है।
पीसीबी का आरोप है कि हाल के घटनाक्रम लगातार उनके खिलाफ गए हैं और एसीसी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा। ऐसे में अब फैंस को समझ नहीं आ रहा कि पाकिस्तान-यूएई मुकाबला तय समय पर खेला जाएगा या फिर टीम ग्रीन वास्तव में मैदान से दूरी बना लेगी।
PAK vs UAE: एसीसी का ट्वीट और फिर डिलीट, बढ़ी अटकलें
यूएई के खिलाफ मैच (PAK vs UAE) से पहले एसीसी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट किया था “ऑल टू प्ले फॉर, ऑल ऑन द लाइन फॉर पाकिस्तान एंड यूएई। डू-ऑर-डाई फॉर बोथ टीमें।” लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि कुछ ही देर बाद एसीसी ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है। फैंस का मानना है कि शायद ये ट्वीट पाकिस्तान के संभावित बहिष्कार की ओर इशारा कर रहा हो।
PAK vs UAE: अगर पाकिस्तान ने किया बहिष्कार तो क्या होगा?
पाकिस्तान और यूएई दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। दोनों के पास दो-दो मैचों में एक-एक जीत है और अंक तालिका में बराबरी पर खड़े हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान मुकाबले का बहिष्कार करता है तो उन्हें सीधे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।
बहिष्कार की स्थिति में यूएई को फ्री में दो अंक मिल जाएंगे। इसके साथ ही तीन मैचों में चार अंक लेकर यूएई और इंडिया की टीम सुपर-4 में क्वालीफाई कर जाएगी, जबकि पाकिस्तान का सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो जाएगा।
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जड़ा शतक, अपने नाम किया खास रिकॉर्ड