PAK vs SL: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका मंगलवार को अबू धाबी में आमने-सामने होंगे। जानिए मौसम का हाल और कहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण।
PAK vs SL Weather Forecast: कुदरत का निजाम करेगा पाकिस्तान का बेड़ा गर्क? जानिए श्रीलंका के खिलाफ मैच में बारिश की कितनी उम्मीद

Table of Contents
PAK vs SL, Weather Forecast: एशिया कप 2025 का रोमांच सुपर-4 स्टेज में अब और बढ़ चुका है। मंगलवार (23 सितंबर) को अबू धाबी के ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों की हालत लगभग एक जैसी है—अपने-अपने शुरुआती सुपर-4 मैच में हार झेल चुकी हैं।
श्रीलंका को बांग्लादेश ने 4 विकेट से हराया था, वहीं भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। खास बात ये रही कि भारत-पाकिस्तान भिड़ंत में विवादों की भरमार रही—मैदान पर गर्मागर्मी से लेकर मैच के बाद हैंडशेक तक न करने की बातें सुर्खियों में छाईं।
PAK vs SL: करो या मारो वाला हाल
अब हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के लिए ये मैच करो या मरो जैसा हो गया है। हारने वाली टीम के फाइनल में पहुंचने के चांस काफी हद तक खत्म हो जाएंगे। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि कहीं अबू धाबी का मौसम “कुदरत का निजाम” बनकर इस मैच को बिगाड़ न दे।
SL vs PAK Weather Forecast: अबू धाबी का हाल
अबू धाबी का मौसम गर्म और उमस भरा रहने वाला है। मैच की शुरुआत (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) में तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। अच्छी खबर यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, खिलाड़ियों के लिए 58 से 60 फीसदी तक की नमी और तेज गर्मी बड़ी चुनौती बनने वाली है।

SL vs PAK: कब और कहां देखें मुकाबला?
टूर्नामेंट: एशिया कप 2025
तारीख: 23 सितंबर, 2025 (मंगलवार)
वेन्यू: ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
समय: रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव स्ट्रीमिंग: इस मुक़ाबले को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स पर देख सकते है वही सोनी लिव पर लाइव स्ट्रीम कर सकते है।