PAK vs SL: इस्लामाबाद हमले के बावजूद जारी रहेगी पाक-श्रीलंका सीरीज, श्रीलंका बोर्ड ने जारी किया बयान

PAK vs SL: इस्लामाबाद में हुए आतंकी हमले के बावजूद पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जारी वनडे सीरीज रद्द नहीं होगी। इसको लेकर श्रीलंका बोर्ड ने बयान जारी किया है।

iconPublished: 13 Nov 2025, 12:41 AM
iconUpdated: 13 Nov 2025, 12:48 AM

PAK vs SL Series after attacks: इस्लामाबाद में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। खबरें आई थीं कि श्रीलंका टीम के कई खिलाड़ी सुरक्षा कारणों के चलते वापस लौटना चाहते हैं। हालांकि अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अपने आधिकारिक बयान में यह साफ कर दिया है कि सीरीज रद्द नहीं की जाएगी और टीम पाकिस्तान में ही खेलना जारी रखेगी।

SLC ने बताया कि टीम प्रबंधन से उन्हें 12 नवंबर को जानकारी मिली कि कुछ खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओं के चलते स्वदेश लौटने की इच्छा जताई थी। लेकिन बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और स्थानीय अधिकारियों से चर्चा के बाद खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

PAK vs SL: खिलाड़ी रहेंगे पाकिस्तान में, बोर्ड ने बनाए बैकअप प्लान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान दौरे को बीच में रोकने का कोई इरादा नहीं रखता। हालांकि, अगर कोई खिलाड़ी या स्टाफ सदस्य बोर्ड के निर्देशों के बावजूद वापस लौटने का फैसला करता है, तो उनके स्थान पर तुरंत रिप्लेसमेंट भेजे जाएंगे ताकि तीन मैचों की वनडे सीरीज बिना रुकावट पूरी की जा सके।

Image

PAK vs SL: निर्देशों की अवहेलना पर होगी जांच

SLC ने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि अगर कोई खिलाड़ी बोर्ड के निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ आंतरिक जांच शुरू की जाएगी। बोर्ड ने कहा कि ऐसे मामलों में औपचारिक समीक्षा की जाएगी और संबंधित खिलाड़ियों या स्टाफ के व्यवहार को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इससे यह साफ है कि श्रीलंका बोर्ड इस दौरे को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही या असहमति को गंभीरता से ले रहा है।

PAK vs SL: श्रीलंका बोर्ड का बयान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा “हमने खिलाड़ियों से बात की है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर उनकी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सीरीज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही जारी रहेगी।”

PAK vs SL: इस्लामाबाद हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

11 नवंबर को इस्लामाबाद के ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के पास हुए आत्मघाती हमले में 12 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हुए। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने बताया कि हमलावर ने पुलिस वाहन के पास खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंकाई टीम के सुरक्षा घेरे को और मजबूत कर दिया है। सीरीज के आखिरी दो मुकाबले 12 और 14 नवंबर को रावलपिंडी में खेले जाने हैं, और सुरक्षा एजेंसियों ने सभी खिलाड़ियों को ‘अत्यधिक सुरक्षा’ प्रदान की है।

Read more: Jitesh Sharma Exclusive: जितेश शर्मा ने RCB vs CSK की 'राइवलरी' पर तोड़ी चुप्पी, SPORTS YAARI पर दिया चौंकाने वाला जवाब

Jitesh Sharma Exclusive: रोहित-कोहली-धोनी के आगे एबी डिविलियर्स को क्यों चुना? SPORTS YAARI पर जितेश शर्मा ने बताई वजह

गिलक्रिस्ट या धोनी, किस विकेटकीपर के फैन है जितेश शर्मा? Jitesh Sharma ने SPORTS YAARI के साथ शेयर की MS Dhoni से मिली खास सलाह