Asia Cup 2025: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का सुपर 4 का मुकाबला खेला जाने वाला है। आइए जानते है इस मुकाबले के प्रेडिक्शन के बारे में।
PAK vs SL Prediction: श्रीलंका-पाकिस्तान में किसकी होगी जीत? मैच से पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी

Table of Contents
PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर 4 का तीसरा मुकाबला खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी है क्योंकि दोनों अपनी पहली मैच हारकर आई हैं। इसलिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है।
श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, वहीं पाकिस्तान को भारतीय टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से इस मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। आइए जानते हैं मुकाबले के प्रेडिक्शन के बारे में।
PAK vs SL: हेड टू हेड रिकॉर्ड
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 23 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इतिहास में श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है, जहां उन्होंने 13 मुकाबले जीते हैं, वहीं पाकिस्तान ने 10 मुकाबले जीते हैं।
कौन जीत सकता है मुकाबला
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अबू धाबी के मैदान में यह सुपर 4 का मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों पर दबाव रहेगा, क्योंकि हारने की स्थिति में वे टूर्नामेंट से बाहर हो सकती हैं।
श्रीलंका की टीम शानदार फॉर्म में है और उनका पलड़ा भी भारी नजर आ रहा है, इसलिए वे इस मुकाबले में जीत की दावेदार हैं। हालांकि मैच में कुछ भी हो सकता है, जिससे यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
PAK vs SL: श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असालंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा,दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा, नुवान तुषारा।
PAK vs SL: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज/हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, अबरार अहमद और सलमान मिर्जा/शाहीन अफरीदी