PAK vs SL Toss: श्रीलंका के खिलाफ 'करो या मरो' मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, देखें प्लेइंग 11 में क्या हुए बदलाव

PAK vs SL Toss Update: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

iconPublished: 23 Sep 2025, 07:50 PM
iconUpdated: 23 Sep 2025, 07:51 PM

PAK vs SL Toss And Update: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में आज यानी 23 सितंबर, मंगलवार को पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें मैदान पर हैं। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया, जबकि श्रीलंका में कुछ बदलाव देखने को मिले।

श्रीलंका की प्लेइंग 11 में हुए बदलाव (PAK vs SL)

श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस के वक्त बताया कि उन्होंने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए हैं। टीम में तीक्षणा और करुणारत्ने को शामिल किया गया। कप्तान ने बताया कि उन्हें लगा कि एक अतिरिक्त गेंदबाज होना चाहिए, जिसके चलते यह बदलाव किए गए।

PAK vs SL Toss

टॉस के बाद क्या बोले पाकिस्तान के कप्तान? (PAK vs SL)

टॉस के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा दिख रहा है, लगता नहीं है कि इसमें ज्यादा बदलाव होगा। मुझे लगता है कि हमने (भारत के खिलाफ) अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन रफ्तार बदल गई। वो एक अच्छी टीम है, हम एक अच्छी टीम हैं। हम अतीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचते, सिर्फ आज पर ध्यान देना है।"

Salman Ali Agha

टॉस के बाद क्या बोले श्रीलंका के कप्तान? (PAK vs SL)

टॉस के बाद श्रीलंका कप्तान चरिथ असलंका ने कहा, "मैं भी यही करता। पिच अच्छी दिख रही है। पहले बैटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हमें कुछ एरिया में सुधार की जरूरत है। अंत में बैटिंग और बॉलिंग।"

Charith Asalanka

मुकाबले के लिए श्रीलंका की प्लेइंग 11

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।

मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11

सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

Read more: KKR जीत चुकी है 3 खिताब, लेकिन मालिक शाहरुख खान को ये अवॉर्ड पाने में लग गए 33 साल

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

Follow Us Google News