PAK vs SL Live Streaming: एशिया कप में पाकिस्तान के पास आखिरी चांस, श्रीलंका से हारते ही होंगे बाहर; जानें कब-कहां देखें लाइव

PAK vs SL Asia Cup Live Streaming: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा। हारने वाली टीम का टूर्नामेंट से बाहर होना तय हो जाएगा।

iconPublished: 23 Sep 2025, 04:52 PM
iconUpdated: 23 Sep 2025, 05:07 PM

PAK vs SL Asia Cup Live Streaming: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में आज यानी 23 सितंबर, मंगलवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच (PAK vs SL) मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान के लिए खुद को टूर्नामेंट में बरकरार रखने के लिहाज से यह मैच बहुत अहम होगा क्योंकि भारत के खिलाफ सुपर-4 का पहला मैच गंवा चुकी है।

अगर श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी पाकिस्तान को हार मिलती है, तो उनका टूर्नामेंट से बाहर होना तय हो जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका के लिए भी यह मैच अहम है क्योंकि उन्हें भी बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। तो आइए जानते हैं कि आप इस मैच को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे।

कब होगा मैच? (PAK vs SL)

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का मैच 23 सितंबर, सोमवार को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत रात में 8 बजे से होगी, जबकि टॉस 7:30 बजे होगा।

कहां होगा मैच? (PAK vs SL)

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत में टीवी पर कहां देखें लाइव? (PAK vs SL)

पाकिस्तान श्रीलंका के बीच होने वाले सुपर-4 मैच को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच को आप सोनी के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

बता दें कि पाकिस्तान-श्रीलंका के मैच को सोनी लिव एप के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका टी20 हेड टू हेड

अब तक पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में पाकिस्तान ने बढ़त हासिल करते हुए 13 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका ने 10 मैच अपने नाम किए हैं।

PAK vs SL

एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, खुशदिल शाह, हसन नवाज।

एशिया कप के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलानका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, दुशमंथा चमीरा, नुवान तुषारा, नुवानीदु फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, जेनिथ लियानगे, मथीशा पथिराना, महीश थीक्षाना।

Read more: ऑस्ट्रेलिया को विश्वकप से पहले बड़ा झटका, ये खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद इन दो लीग में खेलते दिखेंगे रवि अश्विन, जानिए पूरा मामला

Follow Us Google News