PAK vs SL Highlights Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान ने श्रीलंका 5 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ श्रीलंका लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
PAK vs SL Highlights: सुपर-4 के 'करो या मरो' मैच में पाकिस्तान की जीत, हार के साथ श्रीलंका बाहर?

PAK vs SL Highlights Asia Cup 2025 Super: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान ने श्रीलंका (PAK vs SL) को 5 से हराकर फाइनल खुद को फाइनल की रेस में बरकरार रखा है। टीम के लिए मोहम्मद नवाज ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 3 चौके और इतने ही छक्का लगाकर 38* रन स्कोर किए।
टीम के लिए मोहम्मद नवाज और हुसैन तलात ने छठे विकेट के लिए 58(41 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। बातते चलें कि पाकिस्तान ने 12 गेंद यानी 2 पहले ही रन चेज पूरा किया।
श्रीलंका का पहला बैटिंग करना हुआ फ्लॉप (PAK vs SL)
मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 133 रन ही बोर्ड पर लगा सकी।
Pakistan prevail in a closely-contested game! ✌️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 23, 2025
Having lost their way briefly in the middle overs, 🇵🇰 did incredibly well to keep a calm head and chase down the target & get a W against their name. 😎#PAKvSL #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/hWFvjlMMoc
टीम के लिए कमिंदु मेंडिस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। इस दौरान पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
रन चेज में पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत (PAK vs SL)
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी पाकिस्तान ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। टीम को साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 45(33गेंद) रनों की साझेदारी की।

बीच में लड़खड़ाया पाकिस्तान
रन चेज में पहला विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान टीम थोड़ा लड़खड़ाई। 45 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद टीम ने 57 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 80 रन पर टीम ने पांचवां विकेट गंवाया। यहां से लगने लगा कि पाकिस्तान के लिए जीत आसान नहीं होगी।
फिर हुसैन तलात और मुहम्मद नवाज ने छठे विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन पार करवाई। इस दौरान नवाज टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं तलात ने 30 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 32* रन स्कोर किए। पारी में बांग्लादेश के लिए तीक्षणा और हसरंगा ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।
Read more: PAK vs SL: अबरार अहमद की 'घटिया' हरकत, वानिंदु हसरंगा को आउट कर दिखाई पाकिस्तान की औकात; देखें VIDEO