PAK vs SA: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर जीता पहला वनडे मुकाबला, सलमान आगा रहे हीरो

PAK vs SA: फैसलाबाद में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।

iconPublished: 05 Nov 2025, 12:01 AM
iconUpdated: 05 Nov 2025, 12:10 AM

PAK vs SA 1st ODI Match: फैसलाबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने आखिरी ओवरों तक चले रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को दो विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मैच का हीरो सलमान अली अगा को माना गया, जिन्होंने मुश्किल हालात में शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवरों में 263 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में पाकिस्तान ने 49.4 ओवरों में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच (PAK vs SA)के दौरान दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।

PAK vs SA: पाकिस्तान की सधी हुई शुरुआत, मगर मिडल ऑर्डर में लड़खड़ाई टीम

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को फखर जमां और सैम अयूब ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। अयूब ने 42 गेंदों पर 39 रन बनाए जबकि फखर जमां ने 57 गेंदों पर 45 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद बाबर आजम एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने।

Salman Agha and Mohammad Rizwan added 91 together, Pakistan vs South Africa, 1st ODI, Faisalabad, November 4, 2025

यहां से मोहम्मद रिजवान और सलमान अली अगा ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को संभाला। रिजवान ने 55 रन बनाए जबकि सलमान ने 62 रन ठोके। लेकिन जैसे ही दोनों आउट हुए, पाकिस्तान की पारी एक बार फिर संकट में पड़ गई।

PAK vs SA: आखिरी ओवरों में सलमान और नवाज ने पलटा मैच

जब पाकिस्तान को आखिरी दो ओवरों में 12 रन चाहिए थे, तब मैदान पर रोमांच चरम पर था। सलमान अली अगा के आउट होने के बाद नवाज (9 रन) और कप्तान शाहीन शाह अफरीदी (नाबाद 4) ने संयम दिखाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाई। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि फरेरा और बोश्च ने दो-दो विकेट झटके।

On debut, Donovan Ferreira dismissed both Pakistan openers, Pakistan vs South Africa, 1st ODI, Faisalabad, November 4, 2025

PAK vs SA: नसीम शाह और अबरार अहमद की फिरकी का जलवा

इससे पहले पाकिस्तान की गेंदबाजी भी शानदार रही। नसीम शाह और अबरार अहमद ने तीन-तीन विकेट झटककर साउथ अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 63 और लुहान डी प्रीटोरियस ने 57 रनों की पारियां खेलीं। कप्तान मैथ्यू ब्रीटज्की ने 42 रन जोड़े लेकिन टीम को बड़ा स्कोर तक नहीं पहुंचा सके। पाकिस्तान के लिए अयूब ने दो विकेट लिए जबकि शाहीन शाह अफरीदी और नवाज को एक-एक सफलता मिली।

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ