PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट चटका कर नोमान अली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

PAK vs SA: नौमान अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट झटके और पाकिस्तान के लिए नया रिकॉर्ड बनाया। उनका प्रदर्शन टीम की बढ़त में अहम रहा।

iconPublished: 15 Oct 2025, 01:00 AM
iconUpdated: 15 Oct 2025, 01:20 AM

Noman Ali Scripts history: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर टेस्ट की पहली पारी में शानदार बढ़त बनाई है। 39 साल के अनुभवी स्पिनर नौमान अली की गेंदबाजी ने इस जीत की नींव रखी। उन्होंने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 269 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

नौमान अली ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से न सिर्फ विकेट झटके बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। पाकिस्तान ने पहली पारी में 378 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मजबूत स्थिति बना ली।

PAK vs SA: Noman Ali के ‘सिक्सर’ ने किया कमाल

पहली पारी में साउथ अफ्रीका के 10 विकेटों में से 6 विकेट अकेले नौमान अली ने लिए। उन्होंने 35 ओवर में 112 रन खर्च करते हुए ये कारनामा किया। जुलाई 2023 से अब तक यह उनकी पांचवीं बार है जब उन्होंने 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान नौमान ने 15.21 की औसत से 52 विकेट झटके, जो किसी भी गेंदबाज के मुकाबले शानदार प्रदर्शन माना जा रहा है।

Noman Ali picked up six wickets to wrap up South Africa, Pakistan vs South Africa, 1st Test, Lahore, 3rd day, October 14, 2025

PAK vs SA: पाकिस्तान के पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर का रिकॉर्ड

2021 में टेस्ट डेब्यू करने वाले नौमान अली ने अपने 20 मैचों के करियर में अब तक 9वीं बार एक इनिंग में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। यह पाकिस्तान के किसी भी लेफ्ट आर्म स्पिनर के लिए नया रिकॉर्ड है। इसके अलावा, उन्होंने दो बार मैच में 10 विकेट भी झटके हैं। अपने टेस्ट करियर में नौमान ने 24.35 की औसत से 89 विकेट लिए हैं, जिनमें से 52 विकेट सिर्फ पिछले दो सालों में आए हैं।

Noman Ali bagged the first two wickets, Pakistan vs South Africa, 1st Test, Day 2, Lahore, October 13, 2025

PAK vs SA: पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका टेस्ट का हाल

पहली पारी में मेजबान पाकिस्तान को 108 रन की बढ़त मिली है। दूसरी पारी में टीम के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज केवल 64 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी (PAK vs SA) में 378 रन बनाए, हालांकि आखिरी 5 विकेट 65 रन पर गिरने के कारण स्कोर और बड़ा नहीं हो सका। नौमान अली की शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को मैच में मजबूत स्थिति दिलाई है।

Read more: वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने की साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी, एक बार नहीं 10 बार कर डाला ये कारनामा

'Harshit Rana टीम में क्यों...' जब गौतम गंभीर ने किया हर्षित राणा का बचाव, इस पूर्व क्रिकेटर ने कर डाला जोरदार पलटवार

Yashasvi Jaiswal: दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल से हुई बड़ी गड़बड़, मुश्किल में फंसे कुलदीप यादव; जानें वायरल PHOTO का सच