PAK vs BAN: फाइनल के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश में होगी भिडंत, जानिए कौन जीतेगा मुकाबला

PAK vs BAN: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर 4 का अहम मुकाबला खेला जाने वाला है जहां इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई हो जाएगी।

iconPublished: 25 Sep 2025, 03:40 PM
iconUpdated: 25 Sep 2025, 03:50 PM

PAK vs BAN Match Prediction: एशिया कप 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है और सुपर 4 के कुछ ही मुकाबले बाकी हैं। आज सुपर 4 के निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान आमने-सामने हैं, जो फाइनल की दौड़ में निर्णायक साबित हो सकता है।

दोनों टीमों के पास फाइनल में भारत के साथ जगह बनाने का मौका है, और जो टीम यह मुकाबला जीतेगी, वह सीधे फाइनल में पहुँच जाएगी। आइए जानते हैं इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है और कौन इसे जीत सकता है।

PAK vs BAN: किसका पलड़ा है भारी?

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में पाकिस्तान ने 20 जीत दर्ज की हैं, जो उनके पलड़े को साफ़ भारी दिखाती हैं। वहीं बांग्लादेश ने अब तक केवल 5 मुकाबले ही जीते हैं, लेकिन वे इस रिकॉर्ड को बदलने की कोशिश करेंगे।

Sahibzada Farhan and Saim Ayub added 72 runs off 49 balls for the second wicket, India vs Pakistan, Super Fours, Asia Cup, Dubai, September 21, 2025

PAK vs BAN: कौन जीतेगा मुकाबला?

सुपर 4 के इस मुकाबले में दोनों टीमें दुबई के मैदान में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीम काफी तैयारी के साथ उतर रही हैं। हालांकि आंकड़े देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा साफ़ भारी नजर आता है। पाकिस्तान ने पिछले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन किया है और उनका हालिया फॉर्म भी काफी मजबूत है। वहीं बांग्लादेश ने सुपर 4 में श्रीलंका को हराकर सभी को चौंकाया था, और उनसे भी इसी तरह के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Mustafizur Rahman removed Suryakumar Yadav to halt India's momentum, India vs Bangladesh, Super Fours, Asia Cup, Dubai, September 24, 2025

PAK vs BAN: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

सैम आयुब, साहिबजादा फ़रहान, फखर ज़मान, सलमान आग़ा (कप्तान), हुसैन तलात, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, शाहीन अफ़रीदी, हारिस रऊफ़, अब्रार अहमद

PAK vs BAN: बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

सैफ हसन, तन्ज़ीद हसन तमीम, पारवेज़ हुसैन ईमोन, तौहीद ह्रिदोय, शमिम हुसैन, जकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिषाद हुसैन, तन्ज़िम हसन सकिब, नासुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान

READ MORE HERE:

Karun Nair: 'हमें उनसे ज्यादा उम्मीद...’ अजित अगरकर ने करुण नायर को टीम से बाहर करने की बताई असली वजह

IND vs WI: रवींद्र जडेजा को क्यों मिली उपकप्तानी? अजित अगरकर ने बताई बड़ी वजह

Follow Us Google News