PAK vs BAN Prediction: एशिया कप फाइनल के लिए पाकिस्तान-बांग्लादेश की भिड़ंत, मैच से पहले जानिए किसकी होगी जीत?

PAK vs BAN Match Prediction: सुपर-4 का पांचवां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा, जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में जगह हासिल करेगी। तो आइए जानते हैं इस मैच में कौन सी टीम बाजी मार सकती है।

iconPublished: 25 Sep 2025, 05:40 PM
iconUpdated: 25 Sep 2025, 05:42 PM

PAK vs BAN Match Prediction: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का पांचवां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच (PAK vs BAN) 25 सितंबर, गुरुवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के जरिए टूर्नामेंट की दूसरी फाइनलिस्ट टीम तय होगी। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मार सकती है।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला एक हिसाब से सेमीफाइनल होगा, जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम की भारत से भिड़ंत होगी।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश T20I हेड टू हेड (PAK vs BAN)

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेला जा चुके हैं। इन मैचों में पाकिस्तान ने बढ़त हासिल करते हुए 20 में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ 5 मैच अपने नाम किए हैं।

PAK vs BAN Prediction

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच प्रिडिक्शन (PAK vs BAN)

मुकाबले की प्रिडिक्शन देखी जाए तो पाकिस्तान टीम हावी नजर आ रही है। हेड टू हेड में पाकिस्तान काफी आगे है। हालांकि ग्रुप स्टेज में दोनों ही टीमों ने तीन में से दो-दो मैच जीते हैं। हमारा प्रिडिक्शन तो यही कहता है कि मुकाबले में सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।

अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन

पाकिस्तान: ग्रुप चरण में पाकिस्तान ने ओमान, इंडिया और यूएई के खिलाफ मैच खेला था। टीम ने ओमान के खिलाफ 93 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत के खिलाफ 7 विकेट से हार झेली। फिर यूएई के खिलाफ 41 रनों से जीत दर्ज की।

इसके बाद सुपर-4 में टीम ने भारत के खिलाफ खेला, जिसमें 6 विकेट से हार झेली। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।

बांग्लादेश: टीम ने ग्रुप स्टेज में हांगकांग, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीता। हांगकांग के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से हार झेली। फिर अफगानिस्तान के खिलाफ 8 रन से जीत अपने खाते में डाली।

इसके बाद सुपर-4 में श्रीलंका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। फिर भारत के खिलाफ 41 रनों से हार झेली।

Read more: अनीस सज्जान का ग्रैंड जेस्चर, 700 से ज्यादा ब्लू-कॉलर कर्मचारियों को तोहफे में दिए एशिया कप मैच के टिकट

PAK vs BAN: फाइनल के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश में होगी भिडंत, जानिए कौन जीतेगा मुकाबला

Follow Us Google News