PAK vs BAN Toss: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीकर चुनी बॉलिंग, मैच विनर खिलाड़ी प्लेइंग 11 से बाहर

PAK vs BAN Toss Update: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

iconPublished: 25 Sep 2025, 07:27 PM
iconUpdated: 25 Sep 2025, 08:01 PM

PAK vs BAN Asia Cup 2025 Super-4 Toss Update: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें (PAK vs BAN) दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर मौजूद हैं। मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भी जाकेर अली बांग्लादेश की कमान संभाल रहे हैं।

इससे पहले भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी बांग्लादेश नियमित कप्तान लिट्टन दास इंजरी के चलते बाहर थे। अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी वह टीम से बाहर हैं। बांग्लादेश ने मुकाबले के लिए तीन बदलाव किए, जिसमें सैफुद्दीन, नसुम और तमीम नहीं खेल रहे हैं। तमीम टीम के मैच विनर खिलाड़ी हैं।

टॉस के बाद क्या बोले बांग्लादेश के कप्तान? (PAK vs BAN)

टॉस के बाद बांग्लादेश के कप्तान जाकेर अली ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। विकेट सूखा दिख रहा है। पहले बॉलिंग करते हुए हम अच्छा कर रहे हैं, इसलिए हम उस रणनीति के साथ जा रहे हैं। बॉलिंग यूनिट के रूप में हम अच्छा कर रहे हैं। हमें इस मैच में अच्छी बैटिंग करनी होगी।"

टॉस के बाद क्या बोले पाकिस्तान के कप्तान? (PAK vs BAN)

टॉस के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा, "हम पहले बैटिंग करना चाहते थे। विकेट अच्छा दिख रहा है। स्कोरबोर्ड का दवाब अहम है। हमने 150 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी अच्छा डिफेंड किया। श्रीलंका को हराना अच्छा था। हम अच्छा क्रिकेट खेलकर अपने प्लान पर अमल करना चाहते हैं। हम इस मैच पर फोकस करना चाहते हैं।"

Salman Ali Agha

मुकाबले के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग 11 (PAK vs BAN)

सैफ हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11

साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

Read more: Sarfaraz Khan: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में सरफराज खान को क्यों नहीं मिली जगह? टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज ने BCCI पर दागा सवाल

कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पलटा मैच, BCCI ने ड्रेसिंग रूम में दिया खास मेडल; VIDEO वायरल

Follow Us Google News