T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच 29 जनवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था।
वर्ल्ड कप से पहले छाया 23 साल का पाकिस्तानी ऑलराउंडर, लाहौर टी20 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रन से हराया
PAK vs AUS 1st T20 Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले, जहां भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच 29 जनवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (PAK vs AUS) के बीच पहला टी20I मैच पाकिस्तान ने 22 रन से जीत लिया। इस जीत में 23 साल के पाकिस्तानी ऑलराउंडर सैम अयूब ने शानदार प्रदर्शन किया और सुर्खियां बटोरीं।
पाकिस्तान की पारी
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने पहले 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। फिर, बाकी 8 ओवर में टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए। नतीजतन, पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, जबकि कप्तान सलमान आगा ने 39 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने चार विकेट लिए, जबकि महली बियर्डमैन और जेवियर बार्टलेट ने दो-दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन गिराते विकेट को रोक नहीं पाया। पहले 12 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर 95 रन बनाए। बाकी आठ ओवर में वे तीन विकेट खोकर सिर्फ 51 रन ही बना पाए। नतीजतन, ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में आठ विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना पाया और पाकिस्तान ने मैच 22 रन से जीत लिया।
Pakistan's bowling attack does the job against Australia as they move 1-0 ahead in the T20I series 👊
— ICC (@ICC) January 29, 2026
📝: https://t.co/dryugHLoYA pic.twitter.com/0lFSpDdsgt
ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, जबकि जेवियर बार्टलेट ने नाबाद 34 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सैम अयूब और अबरार अहमद ने दो-दो विकेट लिए। शादाब खान ने एक विकेट लिया। मैट रेनशॉ और मिशेल ओवेन रन आउट हुए। इस मैच के हीरो सैम अयूब रहे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
PAK vs AUS प्लेइंग 11
- पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), फखर ज़मान, उस्मान खान (विकेट कीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, सलमान मिर्ज़ा, अबरार अहमद।
- ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, कैमरून ग्रीन, मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), जैक एडवर्ड्स, जेवियर बार्टलेट, एडम जम्पा, महली बियर्डमैन।
Read More Here:
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन