PAK vs AFG: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच त्रिकोणीय सीरीज का पहला मुकाबला 29 अगस्त को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
PAK vs AFG Live Streaming: एशिया कप में टक्कर से पहले पाक-अफगानिस्तान के बीच होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, कब और कहां होंगे मैच?

PAK vs AFG Live Streaming Details: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 9 सितंबर से यूएई में इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है, जिसमें कुल 8 एशियाई टीमें हिस्सा लेंगी। एशिया कप की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें एक त्रिकोणीय सीरीज में आपस में भिड़ने वाली हैं।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 29 अगस्त को इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज एशिया कप की तैयारी का बेहतरीन मौका साबित हो सकती है। आइए इस मुकाबले के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते है।
PAK vs AFG: कहाँ और कब होगा पहला मुकाबला?
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच 29 अगस्त को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला स्थानीय समयानुसार शाम 7:00 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा।
PAK vs AFG: कैसे देख सकते हैं लाइव मुकाबला?
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस ट्राई सीरीज मुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। भारतीय दर्शक इस मैच को फैनकोड के मोबाइल एप्लीकेशन या उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। हालांकि, किसी भी टीवी चैनल पर भारत में इस मुकाबले का प्रसारण नहीं होगा।
PAK vs AFG: कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शारजाह का मैदान छोटा होने की वजह से यहां आमतौर पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। हालांकि, हालिया रिकॉर्ड बताते हैं कि इस पिच पर गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है। खासकर, स्पिन गेंदबाजों की भूमिका इस मैच में अहम रहने वाली है।
PAK vs AFG: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
अफगानिस्तान: इब्राहिम ज़दरान, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सिदीकुल्लाह अतल, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फ़रीद मलिक, फ़ज़लहक फ़ारूकी
पाकिस्तान: सैम अय्यूब, फखर ज़मान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सहिदज़ादा फर्हान, आगा सलमान (कप्तान), हसन नवाज़, फ़हीम अशरफ़, मोहम्मद नवाज़, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ़, अबरार अहमद
एशिया कप 2025 में बगैर जर्सी स्पॉन्सर के उतरेगी टीम इंडिया, नहीं मिल सका Dream11 का रिप्लसमेंट