PAK vs AFG: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान मजबूत, अफगानिस्तान को हराकर दी सबको वॉर्निंग!

PAK vs AFG: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान को करारी शिकस्त देकर सभी टीमों को कड़ा संदेश दिया है।

iconPublished: 29 Aug 2025, 11:54 PM
iconUpdated: 30 Aug 2025, 12:01 AM

PAK vs AFG T20I Match: एशिया कप 2025 की तैयारी के लिए पाकिस्तान, यूएई और अफ़गानिस्तान की टीमें एक ट्राई सीरीज़ खेल रही हैं, जिसका आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान आमने-सामने थे, जिसमें पाकिस्तान ने शानदार जीत हासिल की।

इस मुकाबले (PAK vs AFG) में पाकिस्तानी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ अफ़गानिस्तान को मात दी, बल्कि अपने नेट रन रेट में भी बड़ा सुधार किया। पाकिस्तान ने यह मैच 39 रनों से जीतकर टूर्नामेंट की दमदार शुरुआत की है।

PAK vs AFG: पाकिस्तान ने खड़ा किया विशाल स्कोर

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज अपनाया। कप्तान सलमान अली आघा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। उनकी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 182 रन बना डाले।

Mohammad Nawaz powered Pakistan with his cameo, Afghanistan vs Pakistan, UAE T20I tri-series, Sharjah, August 29, 2025

सलमान अली आघा ने सिर्फ 36 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन ठोक डाले। उनके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने भी छोटी लेकिन प्रभावशाली पारियां खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। अफगानिस्तान की तरफ से फरीद अहमद ने 2 विकेट लिए, जबकि मुजीब उर रहमान, अज्मतुल्लाह ओमार्जाई, मोहम्मद नबी और रशीद खान ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Rashid Khan struck in his opening over, Afghanistan vs Pakistan, UAE T20I tri-series, Sharjah, August 29, 2025

PAK vs AFG: अफ़ग़ानिस्तान रन चेज में हुई नाकाम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान टीम की शुरुआत ठीक रही। 17 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और सेदीकुल्लाह अटल ने 51 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद रसूली और अटल के बीच तीसरे विकेट के लिए 25 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस दौरान स्कोर 93 रन पर सिर्फ 2 विकेट था और टीम मजबूत स्थिति में दिख रही थी।

Shaheen Shah Afridi dealt an early blow, Afghanistan vs Pakistan, UAE T20I tri-series, Sharjah, August 29, 2025

लेकिन इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान अचानक लड़खड़ा गई। टीम ने 4 रन के भीतर अपने 5 विकेट गंवा दिए और मैच हाथ से निकल गया। नतीजतन, वे निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 143 रन ही बना पाई और उसे 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Read more: एशिया कप 2025 के बीच रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट, जानें कप्तान साहब पर क्या होगा फैसला?

क्रिकेट जगत में बड़ा कमाल, एक ही दिन में तीन 'हैट्रिक' देख गदगद हुए फैंस; इन गेंदबाजों ने रचा इतिहास

Follow Us Google News