बाबर आजम को PCB ने एशिया कप से क्यों किया बाहर? हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान; कहा- 'खेल सुधारना होगा...'

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का अपकमिंग एशिया कप 2025 टीम से बाहर होना पाकिस्तान क्रिकेट जगत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन ने इस फैसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

iconPublished: 17 Aug 2025, 03:57 PM

Mike Hesson on Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले बाबर आजम को बड़ा झटका लगा है। यह झटका एशिया कप 2025 की टीम में शामिल न किए जाने के रूप में लगा है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और चयन समिति ने रविवार 17 अगस्त को ट्राई सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। जिसमें बाबर आजम का नाम न होना एक बड़ी खबर बन गई।

पीसीबी के इस फैसले के ऐलान के बाद क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि महज 15 महीने पहले ही वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए बाबर आजम को दोबारा कप्तान नियुक्त किया गया था। अब एशिया कप 2025 से बाबर आजम (Babar Azam) को टीम से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Babar Azam पर हेड कोच ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन ने बाबर आजम (Babar Azam) की गैर-मौजूदगी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि बाबर को अपना स्ट्राइक रेट, खासतौर पर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ, बेहतर करना होगा।

माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर (Babar Azam) को कुछ एरिया में सुधार करने की जरूरत है। खासकर स्ट्राइक रेट और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी में। वह इन पहलुओं पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बाबर जैसे खिलाड़ी के पास बिग बैश लीग (BBL) में खेलने का मौका है, जहां वह अपने खेल को और निखार सकते हैं। वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि उन्हें लंबे समय तक टीम से बाहर रखना संभव नहीं है।"

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का शेड्यूल

एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट से पहले, पाकिस्तान 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह में अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ ट्राई-सीरीज खेलेगा।

  • 12 सितंबर: पाकिस्तान बनाम ओमान (दुबई, शाम 6 बजे)
  • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई, शाम 6 बजे)
  • 17 सितंबर: पाकिस्तान बनाम यूएई (दुबई, शाम 6 बजे)
  • 20-26 सितंबर: सुपर फोर मैच (अबू धाबी और दुबई)
  • 28 सितंबर: फाइनल (दुबई, शाम 6 बजे)

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मकीम।

Read More Here:

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

विराट कोहली से कितने ज्यादा हैं Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स? नंबर्स जानकर चौंक जाएंगे आप

Follow Us Google News