IND vs AUS: भारतीय टीम दूसरे वनडे मैच के लिए एडिलेड पहुंच चुकी है। लेकिन वहां टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ एक पाकिस्तान फैन ने बदतमीजी कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
‘पाकिस्तान जिंदाबाद…’ ऑस्ट्रेलिया में शुभमन गिल के साथ हुई बदतमीजी, पाक फैन ने हाथ मिलाते वक्त की शर्मनाक हरकत, VIDEO वायरल

Shubman Gill in Adelaide: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ ऑस्ट्रेलिया में एक शर्मनाक घटना हुई। एडिलेड में जब गिल टहलने निकले थे, तो एक पाकिस्तानी फैन उनसे मिलने पहुंचा। उसने हाथ मिलाने के बहाने अचानक एक विवादित राजनीतिक नारा लगा दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग उस फैन की हरकत की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं। सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम पहले ही एडिलेड पहुंच चुकी है।
शुभमन गिल के साथ हुई बदतमीजी
सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में शुभमन गिल एक फैन से हाथ मिलाने के लिए रुकते हैं। लेकिन जैसे ही दोनों हाथ मिलाते हैं, फैन जोर से "पाकिस्तान जिंदाबाद" का नारा लगाता है। नारा सुनते ही गिल हैरान रह जाते हैं और फौरन अपना हाथ वापस खींचकर बिना कुछ कहे आगे बढ़ जाते हैं। उनके चेहरे पर स्पष्ट रूप से असहजता और अप्रसन्नता देखी जा सकती है।
A Pakistani fan met Shubman Gill in Adelaide and said, "Pakistan Zindabad." pic.twitter.com/sfoqpeLOi0
— Sheri. (@CallMeSheri1_) October 22, 2025
कमेंट बॉक्स में फूटा भारतीय फैंस का गुस्सा
घटना के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने इस हरकत की कड़ी निंदा की है। कई यूजर्स ने लिखा कि ये फैन की "घटिया हरकत" थी और उसने खेल की भावना को ठेस पहुंचाई है। कुछ लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एडिलेड जीतना चाहेगी Shubman Gill की सेना
युवा कप्तान शुभमन गिल को अब उस अजीब घटना को भूलकर 23 अक्तूबर को होने वाले दूसरे वनडे मैच पर ध्यान देना होगा। भारत के लिए ये मुकाबला बहुत अहम है, क्योंकि टीम को सीरीज में 1-1 की बराबरी करनी है। गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को एडिलेड में बेहतर खेल दिखाते हुए वापसी करनी होगी।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल